नहीं थम रहा डायरिया, 28 भर्ती

मुख्यालय में नही थम रहा डायरिया जिला पुरुष अस्पताल का भर्ती वार्ड फुलमुख्यालय में नही थम रहा डायरिया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:16 PM (IST)
नहीं थम रहा डायरिया, 28 भर्ती
नहीं थम रहा डायरिया, 28 भर्ती

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मुख्यालय में डायरिया का प्रकोप जारी है। बीते दिनों मुख्यालय के रमेड़ी मोहल्ले में डायरिया फैलने से 60 से अधिक लोग बीमार हुए थे। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं अब डायरिया का प्रकोप रमेड़ी मोहल्ले के साथ कांशीराम कालोनी, नलकूप कालोनी व अन्य मोहल्लों में भी फैल रहा है। जिसके कारण जिला अस्पताल में लगातार डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात यह हो गए हैं जिला अस्पताल का पुरुष वार्ड पूरी तरह से फुल हो चुका है। जिसके चलते अब आने वाले मरीजों के लिए बरामदे में बेडों की व्यवस्था कर उन्हें भर्ती किया जा रहा है। भर्ती वार्ड की रिपोर्ट के अनुसार करीब 15 बच्चे व 13 वयस्क इस बीमारी से जूझ रहे हैं।

बीते दिनों रमेड़ी मोहल्ले में करीब 60 से अधिक लोग डायरिया के शिकार मिले थे। मोहल्ले पहुंचे सीएमओ डा.एके रावत ने दवाइयों का वितरण कराया था। जिला अस्पताल के पुरुष वार्ड में मौजूदा समय में करीब तीस लोग डायरिया से संक्रमित हैं। जिन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

डायरिया से पीड़ित होने वाले मरीजों के नाम

डायरिया से पीड़ित होने वालों में रमेड़ी निवासी पांच वर्षीय यज्ञा पुत्री शशिकांत, ढाई वर्षीय मानवी पुत्री अनिल निवासी डिग्गी रमेड़ी, 11 वर्षीय स्वाती पुत्री सुघ्र सिंह कुतुबपुर, 17 माह का शिवांश पुत्र ह्रदेश निवासी नलकूप कालोनी, दो वर्षीय आशी पुत्री अनिल कुमार निवासी कांशीराम कालोनी, डेढ़ वर्षीय बाबू पुत्र धर्मेंद्र निवासी सरदार पटेल, तीन वर्षीय परी पुत्री प्रमोद कुमार शर्मा निवासी रमेड़ी, ढाई वर्षीय शालिनी पुत्री चंद्रभान निवासी रमेड़ी डिग्गी समेत अन्य डायरिया से पीड़ित मरीज भर्ती हैं।

chat bot
आपका साथी