अबीर-गुलाल उड़ाकर भक्तों ने माता को दी विदाई

जागरण संवाददाता हमीरपुर नवरात्र के बाद सोमवार को देवी भक्तों ने जा रही मैया दर्शन कर ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:29 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:29 PM (IST)
अबीर-गुलाल उड़ाकर भक्तों ने माता को दी विदाई
अबीर-गुलाल उड़ाकर भक्तों ने माता को दी विदाई

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : नवरात्र के बाद सोमवार को देवी भक्तों ने जा रही मैया दर्शन कर लो के उद्घोष के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। यह विसर्जन शंकरी पीपल के पास बेतवा नदी की तलहटी में किया गया। जुलूस में चल रही महिलाएं व युवतियां ढोल नंगाड़ों की धुनों में जमकर थिरकीं। वहीं देवी भक्तों ने अबरी-गुलाल भी उड़ाया। संक्रमण को देखते हुए देवी भक्त मास्क लगाए भी नजर आए।

सोमवार की दोपहर भक्तों ने हवन पूजन के साथ मां की पालकी तैयार की। इसमें उन्हें सजाकर बैठाया गया और इसके बाद शहर में जुलूस निकालकर देवी भक्तों ने मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। कोतवाल विक्रमाजीत समेत भारी पुलिस बल जुलूस के पीछे चलता रहा। वहीं चेयरमैन कुलदीप निषाद ने देवी भक्तों में प्रसाद वितरण कराया। कन्या भोज हुआ

भरुआ सुमेरपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कस्बे के गायत्री तपोभूमि प्रागंण में स्थिति तालाब में कराया गया। वहीं ग्राम पंचायत बिदोखर पुरई में काली माता मंदिर में सोमवार को कन्याभोज का आयोजन कराया गया। मस्जिद के पेश इमाम सहित अन्य ने कन्याभोज को संपन्न कराया। राठ में 15 स्थानों पर हुआ विजर्सन

शारदीय नवरात्र में कस्बे में तीन दर्जन से अधिक देवी प्रतिमाओं को स्थापित किया गया था। नौ दिन तक पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ देवी प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की गई। सोमवार को देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। कोरोना काल के चलते पुलिस की सख्ती देखी गई। इसी तरह सुमेरपुर में 15 स्थानों के भक्तों ने मूर्ति विसर्जन किया।

chat bot
आपका साथी