आज आएंगे डिप्टी सीएम, तैयारियों में जुटा रहा प्रशासन

संवाद सहयोगी राठ उप्र सरकार के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के शुक्रवार को राठ आगमन क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:55 PM (IST)
आज आएंगे डिप्टी सीएम, तैयारियों में जुटा रहा प्रशासन
आज आएंगे डिप्टी सीएम, तैयारियों में जुटा रहा प्रशासन

संवाद सहयोगी, राठ : उप्र सरकार के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के शुक्रवार को राठ आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा। वह पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया के त्रयोदशी संस्कार में शामिल होने राठ आ रहे हैं। दो दिनों से ब्रह्मानंद महाविद्यालय से लेकर चौपरा रोड भगवती पैलेस तक की सड़कों को पालिका प्रशासन सफाई कर चमकाने में जुटा रहा। गुरुवार को ब्रह्मनांद महाविद्यालय के मैदान स्थित हेलीपेड को दुरूस्त कराने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व कर्मचारी जुटे रहे। चौपरा मंदिर जर्जर सड़क पर गढ्डों को भरवाकर दुरूस्त कराने के लिए विभागीय अधिकारी लगे रहे। एसडीएम अशोक यादव, सीओ अखिलेश राजन व कोतवाल राजेशचंद्र त्रिपाठी ने ब्रहमानंद महाविद्यालय के मैदान पहुंचकर हेलीपेड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। हेलीपेड के पास ही स्विस कॉटेज और डाक्टरों का सेफ कैंप बनाने के निर्देश दिए। 12:50 बजे मैदान में उतरेगा हेलीकाप्टर

राठ : जिलाधिकारी कार्यालय से जारी प्रोटोकाल के अनुसार शुक्रवार को दिन में 11:40 बजे राजकीय एयरपोर्ट अमौसी से उड़ान भरेंगे। दोपहर 12:50 मिनट पर उनका हेलीकॉप्टर ब्रह्मानंद महाविद्यालय के मैदान में उतरेगा। यहां से वह कार द्वारा ब्रह्मानंद महाविद्यालय प्राचार्य कक्ष के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां वह 01:20 से 01:50 तक संयुक्त शिक्षा निदेशक चित्रकूट मंडल के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी व मंडल के सभी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ शिक्षा संबंधी बैठक करेंगे। तत्पश्चात कार द्वारा वह दो बजे चौपरा रोड स्थित भगवती पैलेस पहुंच त्रयोदशी संस्कार में शामिल होंगे। यहां करीब आधा घंटा रूकने के बाद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा 2:35 बजे ब्रह्मानंद महाविद्यालय के मैदान से हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

chat bot
आपका साथी