दो और में डेंगू की पुष्टि, 150 को हुआ वायरल बुखार

पांच एलाइजा जांच में दो निकले डेंगू संक्रमित 150 मिले वायरल से ग्रसितपांच एलाइजा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:22 PM (IST)
दो और में डेंगू की पुष्टि, 150 को हुआ वायरल बुखार
दो और में डेंगू की पुष्टि, 150 को हुआ वायरल बुखार

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में वायरल व डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना कोई न कोई डेंगू से संक्रमित पाया जा रहा है। इसके साथ ही वायरल बुखार के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं लगातार बढ़ते मरीज के कारण जिला अस्पताल का पुरुष वार्ड भी फुल हो गया है। जिसके कारण बरामदे में बेड डालकर मरीजों को लिटाने की व्यवस्था की गई है। गुरुवार को जिला अस्पताल में पांच लोगों की एलाइजा जांच हुई है। जिसमें दो लोग डेंगू संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 180 में 150 लोग वायरल से पीड़ित पाए गए हैं।

जिला अस्पताल में मौजूदा समय में मरीजों की भरमार है। गुरुवार को जिला अस्पताल में कुल 877 मरीजों ने अपना इलाज कराया। जिसमें अधिकांश लोग खासी, जुकाम व बुखार से पीड़ित पाए गए। जिला अस्पताल के फिजीशियन डा. आरएस प्रजापति ने बताया कि कुल 180 लोगों को जांचें की गईं। जिसमें 143 वयस्क, 37 बच्चे शामिल हैं। इनमें करीब 150 लोग वायरल बुखार से ग्रसित पाए गए हैं। वहीं पांच लोगों में डेंगू बुखार के लक्षण मिलने पर उनकी एलाइजा जांच कराई गई। जिसमें छानी गांव निवासी 40 वर्षीय बंडो व मुख्यालय के मेहेरपुरी मुहल्ला निवासी 31 वर्षीय सीमा डेंगू संक्रमित पाई गई हैं। जिन्हें भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। वहीं लगातार मरीजों की बढ़ने से पुरुष भर्ती वार्ड भी फुल हो गया है। वहीं मलेरिया अधिकारी आरके यादव अपनी टीम के साथ डेंगू संक्रमित मिलने वालों के घर व मुहल्ले में पहुंचकर लोगों के सैंपल भी ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी