एलाइजा जांच में मासूम समेत दस लोगों में डेंगू की पुष्टि

जासं हमीरपुर बुधवार को भले ही जिला अस्पताल में मरीजों के आने की संख्या कम रही हो लेकि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 06:44 PM (IST)
एलाइजा जांच में मासूम समेत दस लोगों में डेंगू की पुष्टि
एलाइजा जांच में मासूम समेत दस लोगों में डेंगू की पुष्टि

जासं, हमीरपुर : बुधवार को भले ही जिला अस्पताल में मरीजों के आने की संख्या कम रही हो लेकिन डेंगू संक्रमितों की संख्या दस पाई गई। इसके साथ ही जिला अस्पताल में हुई कुल 167 लोगों की सीबीसी जांच में 105 लोग वायरल बुखार से ग्रसित पाए गए हैं।

जिला अस्पताल के सीएमएस डा. विनय प्रकाश ने बताया कि बुधवार को कुल 689 पर्चे कटे हैं। बीते दिनों की अपेक्षा बुधवार को अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या कम रही। उन्होंने बताया कि बुधवार को कुल 16 लोगों की एलाइजा जांच की गई। जिसमें दस लोग डेंगू संक्रमित पाए गए। जिसमें मुख्यालय के पुलिस लाइन मुहल्ला निवासी दो वर्षीय मासूम अंशुमान, सुमेरपुर के स्वासा गांव निवासी 48 वर्षीय रमेश, मुख्यालय के हाथी दरवाजा मुहल्ला निवासी 32 वर्षीय प्रीती, महोबा जिले के समद नगर मुहल्ला निवासी 20 वर्षीय मोहित, हमीरपुर चुंगी महोबा निवासी 18 वर्षीय अंशुमान, नरेंदी गांव निवासी 18 वर्षीय नंदकिशोर व 17 वर्षीय जयहिद, बलखंडेश्वर महोबा निवासी 13 वर्षीय आराध्या, जालौन के महाली गांव निवासी 3 वर्षीय हिमांशु व बांदा जनपद के जसपुरा थानाक्षेत्र के गदरिया गांव निवासी 60 वर्षीय देवकली शामिल हैं। वहीं बुधवार को कुल 167 लोगों की सीबीसी जांच की गई। जिसमें 136 वयस्क तथा 31 बच्चे शामिल हैं। इनमें 105 लोग वायरल बुखार से ग्रसित पाए गए। वहीं मलेरिया अधिकारी आरके यादव की अगुवाई में टीम ने मुख्यालय के कोतवाली परिसर, हाथी दरवाजा, पुलिस लाइन समेत कई स्थानों में दवा का छिड़काव कराया।

chat bot
आपका साथी