एलाइजा जांच में एक में डेंगू की पुष्टि, 120 को हुआ वायरल बुखार

जासं हमीरपुर जिले में वायरल व डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:13 PM (IST)
एलाइजा जांच में एक में डेंगू की पुष्टि, 120 को हुआ वायरल बुखार
एलाइजा जांच में एक में डेंगू की पुष्टि, 120 को हुआ वायरल बुखार

जासं, हमीरपुर : जिले में वायरल व डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जिला अस्पताल में कुल पांच लोगों की डेंगू की एलाइजा जांच की गई। जिसमें एक व्यक्ति डेंगू संक्रमित पाया गया है। वहीं शनिवार को जिला अस्पताल में कुल 955 मरीजों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया। इसमें 120 मरीज वायरल बुखार के पीड़ित रहे।

जिला अस्पताल में इस समय सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है। वायरल बुखार ने लोगों को पस्त करके रख दिया है। जिसके कारण हर घर में मरीज लेटा हुआ है। खांसी, जुकाम व बुखार के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। शनिवार को जिला अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार कुल 955 लोगों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया। जिसमें करीब तीन सौ मरीज बुखार, खांसी व जुकाम से पीड़ित पाए गए। इन मरीजों में अधिकांश लोग वायरल के शिकार थे। जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन हरेंद्र यादव ने बताया कि शनिवार को कुल पांच लोगों की डेंगू की एलाइजा जांच की गई। जिसमें पावर प्लांट निवासी 53 वर्षीय लक्ष्मीधर साहू डेंगू पाजिटिव आया है। शेष चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें चुप्पी साधे बैठें हैं। मुख्यालय में अभी तक कहीं भी छिड़काव नही शुरू हुआ है। जिससे संक्रमण का खतरा लोगों को सता रहा है।

chat bot
आपका साथी