न्यूलीबासा में चार लोगों में डेंगू की पुष्टि

संस सरीला क्षेत्र के न्यूलीबासा गांव में फैला वायरल बुखार थमने का नाम नहीं ले रहा है गांव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:52 PM (IST)
न्यूलीबासा में चार लोगों में डेंगू की पुष्टि
न्यूलीबासा में चार लोगों में डेंगू की पुष्टि

संस, सरीला : क्षेत्र के न्यूलीबासा गांव में फैला वायरल बुखार थमने का नाम नहीं ले रहा है, गांव में चार मरीज डेंगू के मिलने के बाद शनिवार को जिला मुख्यालय से आई स्वास्थ्य टीम ने गांव जाकर लार्वा की जांच कर बुखार से पीड़ितों को दवा का वितरण किया। वहीं 38 लोगों के खून का नमूना जांच के लिए लिया है।

न्यूलीबासा गांव में इस समय वायरल बुखार का खासा प्रकोप है। यहां बुखार से पीड़ि़त चार मरीजों जयराम पुत्र हरीदास, मुकेश पुत्र मलखान, हृदेश कुमारी पुत्री मंगल सिंह व सोमवती पत्नी हरीसिंह की जांच में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। जिनका इलाज झांसी में चल रहा है। डेंगू के मरीज मिलने के बाद सक्रिय हुए विभागीय अधिकारियों ने शनिवार को गांव में टीम भेजकर मरीजों के घरों में लार्वा की जांच कराई है और फागिग कराने के साथ ही दवा का छिड़काव कर मरीजों को दवा का वितरण किया है। इसके अलावा 38 लोगों के खून का नमूना लिया है। जिसे जांच के लिए पैथोलाजी भेजा जाएगा। इस बारे में एमओआइसी डा. आर.पी.वर्मा को फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। हमीरपुर से आई टीम में डीएमओ के अलावा डा अरविद कुमार, विनोद कुमार आदि शामिल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी