एलाइजा जांच में चार में डेंगू की पुष्टि, 141 वायरल के शिकार

छह की एलाइजा जांच में चार को निकला डेंगू 141 मिले वायरल के शिकारछह की एलाइजा ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:57 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:57 PM (IST)
एलाइजा जांच में चार में डेंगू की पुष्टि, 141 वायरल के शिकार
एलाइजा जांच में चार में डेंगू की पुष्टि, 141 वायरल के शिकार

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में वायरल व डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ वायरल लोगों को अपनी चपेट में लेता नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर डेंगू ने भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल में हुई कुल छह लोगों की एलाइजा डेंगू जांच में चार लोग डेंगू संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 141 मरीज वायरल के शिकार मिले हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल में कुल 748 मरीजों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया। जिसमें सबसे अधिक मरीज खांसी, जुकाम व बुखार के पाए गए।

जिला अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जिला अस्पताल में कुल 748 मरीजों ने अपना इलाज कराया। सबसे ज्यादा भीड़ फिजीशियन कक्ष के सामने लगी देखने को मिली। जिला अस्पताल के लैब प्रभारी हरेंद्र यादव ने बताया कि छह गंभीर बुखार के मरीजों की एलाइजा डेंगू जांच की गई है। जिसमें चार लोग डेंगू संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें मुख्यालय के कालपी चौराहा मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय मोहित, भिलांवा मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय माया देवी, मौदहा के अरतरा गांव निवासी 30 वर्षीय रंजीत तथा घाटमपुर के पावर प्लांट निवासी पांच वर्षीय अंशिका शामिल है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जिला अस्पताल की लैब में शुक्रवार को कुल 141 लोगों की जांच हुई। जिसमें 119 वयस्क तथा 22 बच्चे वायरल के शिकार पाए गए हैं। वहीं 106 लोगों की मलेरिया जांच हुई। जिसमें कोई भी मलेरिया से ग्रसित नही पाया गया। सारा दिन अस्पताल में मरीजों की भीड़ भाड़ नजर आए और लोग अपना इलाज कराते नजर आए।

chat bot
आपका साथी