एलाइजा जांच में तीन बच्चों समेत आठ में डेंगू की पुष्टि

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिले में डेंगू का प्रकोप थामे नहीं रूक रहा है। शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 06:48 PM (IST)
एलाइजा जांच में तीन बच्चों समेत आठ में डेंगू की पुष्टि
एलाइजा जांच में तीन बच्चों समेत आठ में डेंगू की पुष्टि

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में डेंगू का प्रकोप थामे नहीं रूक रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में कुल 24 लोगों की डेंगू की एलाइजा जांच की गई। जिसमें तीन बच्चों समेत आठ लोग डेंगू संक्रमित पाए गए। इन संक्रमितों में एक महोबा, एक बांदा व छह लोग जिले के शामिल हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल में कुल 709 मरीज इलाज के लिए पहुंचे।

जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डा. विनय प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को कुल 24 लोगों की एलाइजा जांच की गई। बढ़ते डेंगू को देखते हुए डेंगू की जांच भी बढ़ा दी गई है। ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके। उन्होंने बताया कि डेंगू संक्रमितों में महोबा के रामकथा मार्ग मुहल्ला निवासी 20 वर्षीय विकास पुत्र करन सिंह, बांदा के अछरौन गांव निवासी 22 वर्षीय दीक्षा, कुरारा के 14 वर्षीय हर्ष, मुख्यालय के रानी लक्ष्मीबाई पार्क मुहल्ला निवासी 27 वर्षीय रुकसार, गौरा देवी मुहल्ला निवासी 23 वर्षीय शैलेंद्र, कुरारा के कुसमरा गांव निवासी 6 वर्षीय राधिका व कालपी चौराहा मुहल्ला निवासी आठ वर्षीय सोम व छह वर्षीय सौर्या शामिल हैं। सभी का इलाज शुरू कर दिया है।

chat bot
आपका साथी