जांच में एडीएम के स्टेनो समेत आठ में डेंगू की पुष्टि

जासं हमीरपुर जिले में लगातार बढ़ते डेंगू संक्रमितों के कारण लोगों में भय है। मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:35 PM (IST)
जांच में एडीएम के स्टेनो समेत आठ में डेंगू की पुष्टि
जांच में एडीएम के स्टेनो समेत आठ में डेंगू की पुष्टि

जासं, हमीरपुर : जिले में लगातार बढ़ते डेंगू संक्रमितों के कारण लोगों में भय है। मंगलवार को जिला अस्पताल में कुल 15 लोगों की एलाइजा जांच की गई। जिसमें अपर जिलाधिकारी के स्टेनो समेत आठ लोग डेंगू संक्रमित मिले। जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है। एडीएम के स्टेनो जिला अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं।

जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डा. विनय प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल की लैब में कुल 15 लोगों की डेंगू की एलाइजा जांच की गई है। जिसमें एडीएम के स्टेनो 35 वर्षीय विनय कुमार सिंह निवासी पुराना तहसीलदार बंगला कालोनी, बंगाली मुहल्ला निवासी 14 वर्षीय आदर्श, सुभाष बाजार मुहल्ला निवासी 16 वर्षीय लकी, सुमेरपुर के 14 वर्षीय प्रियम, इंगोहटा गांव निवासी 20 वर्षीय विजय, सिसोलर के किसवाही गांव निवासी 23 वर्षीय अखिलेश, महोबा के खन्ना गांव निवासी 25 वर्षीय अंशुल, सजेती के लहुरीमऊ गांव निवासी 12 वर्षीय कैलाश डेंगू संक्रमित पाए गए हैं। एडीएम के स्टेनो को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कुल 144 लोगों की सीबीसी जांच हुई। जिसमें 105 लोग वायरल बुखार के हैं।

chat bot
आपका साथी