सिपाही समेत 14 लोगों में डेंगू की पुष्टि, 98 वायरल बुखार से पीड़ित

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिले में डेंगू का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:46 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:46 PM (IST)
सिपाही समेत 14 लोगों में डेंगू की पुष्टि, 98 वायरल बुखार से पीड़ित
सिपाही समेत 14 लोगों में डेंगू की पुष्टि, 98 वायरल बुखार से पीड़ित

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में डेंगू का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को जिला अस्पताल में की गई एलाइजा जांच में कोतवाली के सिपाही समेत 14 लोग डेंगू संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही वायरल का प्रकोप भी लोगों को परेशान किए हुए हैं। वहीं जिला अस्पताल में वायरल के 98 मरीज पहुंचे।

बीते तीन दिनों से लगातार डेंगू संक्रमितों की संख्या में काफी बढ़त नजर आ रही है। जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डा.विनय प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को कुल 29 लोगों की एलाइजा जांच की गई। जिसमें तीन वर्षीय गीतांजलि निवासी मौदहा, सात वर्षीय जोया निवासी खालेपुरा, 42 वर्षीय रामफल निवासी रमेड़ी, नौ वर्षीय वेद निवासी मराठीपुरा, 11 वर्षीय साक्षी निवासी रहुनियां धर्मशाला, 9 वर्षीय जानवी निवासी कजियाना, 30 वर्षीय कंधीलाल, 35 वर्षीय संगीता निवासी मौदहा, 23 वर्षीय शालिनी निवासी इचौली, 31 वर्षीय बालेंद्र निवासी अमन शहीद, 25 वर्षीय सिपाही आशीष, 18 वर्षीय उपेंद्र निवासी मेरापुर, 9 वर्षीय नरगिस निवासी खालेपुरा, 37 वर्षीय नीलम अवस्थी निवासी रमेड़ी शामिल हैं। लगातार डेंगू संक्रमितों के मिलने से जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव के द्वारा फागिग व दवा का छिड़काव कराया जा रहा है और लोगों को डेंगू से बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी