सौर ऊर्जा प्लांट खराब होने से मुहल्ले में छाया अंधेरा

जासं हमीरपुर मुख्यालय के वार्ड संख्या 10 व 12 की गलियों को रोशन करने के लिए प्राथमिक विद्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:40 PM (IST)
सौर ऊर्जा प्लांट खराब होने से मुहल्ले में छाया अंधेरा
सौर ऊर्जा प्लांट खराब होने से मुहल्ले में छाया अंधेरा

जासं, हमीरपुर : मुख्यालय के वार्ड संख्या 10 व 12 की गलियों को रोशन करने के लिए प्राथमिक विद्यालय परिसर की छत में सौर ऊर्जा प्लांट लगाकर मोहल्ले की गलियों में 67 पोल लगाकर वार्ड को रोशन किया गया था। लेकिन प्लांट में आई खराबी के कारण बीते पांच माह से मोहल्ले की गलियों में अंधेरा छाया हुआ है।

मेरापुर मोहल्ला निवासी रामपाल, कल्लू, सुरेश, महेंद्र, राम सिंह, अमर सिंह, मुकेश, सुरेंद्र, शैलेंद्र, निर्भय समेत कई मोहल्लावासियों ने बताया कि मेरापुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर की छत में सौर ऊर्जा प्लांट लगाकर मेरापुर व भिलांवा वार्ड की गलियों को रोशन करने के लिए गलियों में 67 पोल लगाकर उनमें लाइटें लगाई गई थी। बिजली न होने पर यह लाइटें मोहल्ले की गलियों को रोशन करती थीं। पांच माह से प्लांट में कुछ खराबी के चलते गलियों में अंधेरा छाया रहता है। सौर ऊर्जा प्लांट की व्यवस्था देख रहे नगर पालिका के लिपिक बैजनाथ ने बताया कि वार्ड के लोगों से सूचना मिल चुकी है कि प्लांट में कुछ खराबी है। जिसके लिए सौर ऊर्जा कंपनी को पत्र लिखा गया है। जल्द ही सौर ऊर्जा प्लांट की कमी दूर की जाएगी।

chat bot
आपका साथी