दबंगों ने पीटकर बनाया बंधक, वोट से वंचित करने का आरोप

संस राठ मृदा परीक्षण विभाग के परिचर के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की। परिचर न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:40 PM (IST)
दबंगों ने पीटकर बनाया बंधक, वोट से वंचित करने का आरोप
दबंगों ने पीटकर बनाया बंधक, वोट से वंचित करने का आरोप

संस, राठ : मृदा परीक्षण विभाग के परिचर के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की। परिचर ने आरोप लगाया कि बंधक बनाकर उसे मतदान से वंचित किया गया है।

कस्बे स्थित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में परिचर के पद पर तैनात महोबा के पवा गांव निवासी मान सिंह राजपूत पुत्र चेतराम ने बताया कि 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव में वोट डालने अपने गांव पवा गए थे। गांव के ही छह से अधिक लोगों ने उसके साथ मारपीट की। आरोप लगाया है कि दबंगों ने हाथ पैर बांध कर मकान में बंधक बनाया और मकान का बाहर से ताला बंद कर चले गए। जिससे वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गए हैं। किसी तरह रस्सी खुलने पर अपने मोबाइल फोन से अधिकारियों को फोन कर वोट डलवाने की गुहार लगाई। पर उन्हें कोई मदद नहीं मिली। तभी वहां पहुंचे एक आरोपित ने उनका मोबाइल फोन व एक हजार रुपये छीन लिए। उसने बताया कि पुलिस ने भी कोई मदद नहीं की है।

chat bot
आपका साथी