पितृ पक्ष में कौओं को कराना चाहिए भोजन

खड़ेही लोधन भादौ में चल रहे पितृ पक्ष (श्राद्ध) के दिनों में यदि कौए को खाना व पीपल को पानी ड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:33 PM (IST)
पितृ पक्ष में कौओं को कराना चाहिए भोजन
पितृ पक्ष में कौओं को कराना चाहिए भोजन

खड़ेही लोधन : भादौ में चल रहे पितृ पक्ष (श्राद्ध) के दिनों में यदि कौए को खाना व पीपल को पानी डाला जाए तो पितरों की आत्मशांति मिलती है। श्राद्ध पक्ष के पर्व में यदि 16 दिनों तक कौवों को भक्ति भाव, विनम्रता से भोजन कराने की बात विष्णु पुराण में बताई गई है। इसी के चलते कौए को पितरों का प्रतीक मानकर श्राद्ध पक्ष के सोलह दिनों तक बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्र के गांवों भोजन कराया जाता है। इसी क्रम में गहरौली गांव में लोगों के द्वारा छत के उपर डाले गए श्वान (चावल) को कौआ खाते हैं। संसू दो ओवरलोड ट्रक पकड़े

मौदहा : कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात ग्राम टिकरी के निकट ओवरलोड मौरंग लादकर कस्बे की ओर जा रहे दो ट्रकों को पकड़ लिया। जिस पर एक चालक पुलिस को देखते ही ट्रक मौके पर छोड़ भाग निकला। जबकि एक ट्रक चालक पुलिस के चंगुल में फंस गया। कोतवाली पुलिस ने ट्रकों को पकड़ने के बाद इसकी सूचना खनिज विभाग के अधिकारियों को दे दी है। जिन्होंने उक्त ट्रकों का चालान कर दिया। संस

बारिश से खेत हुए जलमग्न

बिवार : बिवार और आसपास क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से किसान परेशान हैं। किसान जय सिंह प्रजापति के 40 बीघे में खड़ी उरद की फसल सड़ गई है। हरिओम अवस्थी की 10 बीघे में तिल की फसल पानी से भरी हुई है। बिवार के पिन्टू पाठक, जयराम पाठक, मलिक यादव ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। संस

हनुमान मंदिर से 30 घंटे चोरी

बिवार : थानाक्षेत्र के बाधुर बुजुर्ग गांव के बस स्टाप के पास हनुमान मंदिर से गुरुवार रात चोर 30 घंटे चोरी कर ले गए। सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तिवारी ने देखा तो चोरी का पता चला। इसके पहले भी मंदिर में चोरी हो चुकी है। कमेटी के अध्यक्ष व गांव के सतीश शुक्ला, परमलाल यादव, चेतराम पाल, जय हिद, कमल सिंह, जगत सिंह, रज्जन पांडेय ने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह ने मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। संसू

युवक ने दी तहरीर

बिवार : थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि पुत्री शौचक्रिया करने के लिए गई थी। तभी गांव के एक युवक ने छेड़खानी कर दी। पुत्री ने घर पहुंच मां को घटना के बारे में जानकारी दी। पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संसू

chat bot
आपका साथी