मंडी में उमड़ी किसानों की भीड़, नियम तार-तार

संस भरुआ सुमेरपुर पिछले 18 दिनों के बाद मंगलवार से पांच घंटे के लिए खुल रही नवीन गल्ला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:09 PM (IST)
मंडी में उमड़ी किसानों की भीड़, नियम तार-तार
मंडी में उमड़ी किसानों की भीड़, नियम तार-तार

संस, भरुआ सुमेरपुर : पिछले 18 दिनों के बाद मंगलवार से पांच घंटे के लिए खुल रही नवीन गल्ला मंडी मे बुधवार को उमड़ी भीड़ से कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ गई। मंडी प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं कराए।

22 अप्रैल को गल्ला आढ़ती संघ ने कोरोना संक्रमण के चलते स्वेच्छा से कारोबार ठप कर दिया था। दस मई तक कारोबार ठप रहा। मंडी सचिव के दबाव के बाद आढ़तियों ने 11 मई से 5 घंटे सुबह 6 बजे से 11 बजे तक कारोबार करने की सहमति दी थी। मंगलवार को कुछ खास भीड़ नहीं थी लेकिन जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि नवीन गल्ला मंडी में कारोबार शुरू हो चुका है। बुधवार को किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार को मंडी में मेले जैसा नजारा था। किसानों की भीड़ देखकर व्यापारी सहम गए। गल्ला तिलहन व्यापार संघ के सदस्य कुंजबिहारी पांडे ने बताया कि बुधवार को उमड़ी किसानों की भीड़ से कोरोना गाइड लाइन तार-तार हो गईं। मंडी प्रशासन ने कोरोना से बचाव के कुछ भी इंतजाम नहीं किए हैं। इससे व्यापारी परेशान हैं। उधर मंडी परिसर के हैंडपंप खराब होने से मंडी के अंदर भीषण पेयजल संकट बना रहा।

chat bot
आपका साथी