गेहूं खरीद शुरू होते ही उमड़ी किसानों की भीड़

संवाद सहयोगी मौदहा कस्बा स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में संचालित गेहूं खरीद केंद्रों में क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:03 PM (IST)
गेहूं खरीद शुरू होते ही उमड़ी किसानों की भीड़
गेहूं खरीद शुरू होते ही उमड़ी किसानों की भीड़

संवाद सहयोगी, मौदहा : कस्बा स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में संचालित गेहूं खरीद केंद्रों में काफी समय के बाद खरीद शुरू होने से किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। फिलहाल किसानों ने क्रय केंद्र संचालित होने से राहत की सांस ली है। गौरतलब हो कि क्रय विक्रय समेत हॉट शाखा में किसानों का खरीदा गया गेहूं डंप होने से इन केंद्रों के प्रभारियों ने गेहूं खरीदने से हाथ खड़े कर दिए थे। जिसके चलते क्षेत्रीय किसान अपना गेहूं स्थानीय आढ़तियों व सड़क पर ़फट्टा लगाने वालों को कौड़ियों भाव बेचने को मजबूर थे। वहीं करीब 15 दिनों बाद इन केंद्रों से गेहूं की उठान होने पर खरीद शुरू कर दी गई। इसकी जानकारी क्षेत्र में फैलते ही खरीद केंद्रों में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।फिलहाल अभी तक पीसीएफ ने 96 किसानों से 5664 क्विंटल, हॉट शाखा ने 100 किसानों से 6500 क्विटल व क्रय विक्रय ने 38 किसानों से 2100 क्विटल गेहूं की खरीद अभी तक की है। इसके अलावा क्षेत्र के सिसोलर, शायर, रीवन, बिवार व इचौली आदि के खरीद केंद्रों में भी किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी