जिले में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 38 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:47 PM (IST)
जिले में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 38 नए मरीज मिले
जिले में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, 38 नए मरीज मिले

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन तीस से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है। लेकिन इसके बाद भी लोग एहतियात नहीं बरत रहे। न तो शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। यदि लोगों ने इन सब बातों का ध्यान नहीं रखा तो हालात कब बिगड़ जाएं। इसका कोई पता नहीं है।

कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार जिले में बढ़ता जा रहा है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। सुबह से ही टीमें कोरोना जांच के लिए निकल पड़ती हैं और जब रिपोर्ट आती है तो सब दंग हो जाते हैं। गुरूवार को जिलेभर में की गई 1203 कोरोना जांचों में कुल 38 लोग संक्रमित पाए गए। जिसमें कुछ को होम आइसोलेट किया गया तो कुछ मरीजों को कुरारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार को हुई कोरोना जांच में मुख्यालय में दस, सुमेरपुर में तीन, मौदहा में आठ, राठ में एक, कुरारा में दो, मुस्करा में दो तथा अन्य स्थानों में छह लोग संक्रमित पाए गए हैं। लगातार बढ़ रहे इस ग्राफ से स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है। लेकिन लोग अभी भी सुध नहीं ले रहे हैं और न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और न ही कहीं शारीरिक दूरी नजर आ रही है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है।

chat bot
आपका साथी