कोरोना क‌र्फ्यू आज, श्रमिकों को काम पर जाने की होगी इजाजत

जागरण संवाददाता हमीरपुर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अब हर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:44 PM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू आज, श्रमिकों को काम पर जाने की होगी इजाजत
कोरोना क‌र्फ्यू आज, श्रमिकों को काम पर जाने की होगी इजाजत

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अब हर रविवार को कोरोना क‌र्फ्यू (लाकडाउन) लगाने का फैसला लिया है। रविवार को किए गए लाकडाउन में सैनिटाइजेशन व फागिग की जाएगी। साथ ही इस लाकडाउन में परीक्षार्थियों, श्रमिकों व पंचायत चुनाव में दावेदारी करने वाले प्रत्याशी व उनके अधिकृत लोगों को प्रतीक आवंटन के लिए जाने की इजाजत दी गई है।

प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के क्रम में सभी कारखानों, फैक्ट्री को छूट दी गई है वह चलते रहेंगे। श्रमिकों को उनके कार्यस्थलों पर जाने की अनुमति मिलेगी। शादी समारोह कार्यक्रमों में खुले स्थान में 100 तथा बंद स्थान में 50 लोगों को अनुमति दी गई है। इसके साथ ही शादी कार्यक्रमों में मास्क व शारीरिक दूरी व सैनिटाइजर की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी परीक्षाओं जैसे एनडीए आदि की अनुमति दी जाएगी और परीक्षार्थियों को अपने आईडी कार्ड दिखाने होंगे। सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन बसों में पचास फीसद क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी। दाह संस्कार या अंतिम संस्कार के लिए 20 से अधिक व्यक्तियों की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही प्रतीक आवंटन, नामांकन आदि से संबंधित संबंधित प्रत्याशी व अधिकृत व्यक्तियों का आवागमन अनुमन्य होगा। लेकिन उससे संबंधित साक्ष्य दिखाना अनिवार्य होगा।

chat bot
आपका साथी