घरों में कैद रहे लोग, सड़क पर दिखा सन्नाटा

जागरण संवाददाता हमीरपुर कोरोना संक्रमण को मात देने तथा इस संक्रमण की चेन को तोड़ने क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:31 PM (IST)
घरों में कैद रहे लोग, सड़क पर दिखा सन्नाटा
घरों में कैद रहे लोग, सड़क पर दिखा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कोरोना संक्रमण को मात देने तथा इस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने शनिवार की रात आठ बजे से सोमवार की सुबह सात बजे कुल 35 घंटे का कोरोना क‌र्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। जिसका असर रविवार को सुबह से ही देखने को मिला। जो सड़कों में धमाचौकड़ी मची रहती थी। वहां पर सन्नाटा देखने को मिला। सभी दुकानें बंद रहीं। नगर पालिका के चेयरमैन कुलदीप निषाद के द्वारा शहर के सभी स्थानों में सैनिटाइज कराया गया। इसके साथ कोरोना के नोडल अधिकारी सुजीत कुमार ने भी नगर पालिका चेयरमैन व ईओ संजीव शाक्य के साथ शहर का पैदल भ्रमण किया।

मुख्यालय के कालपी चौराहा, बस स्टैंड, आकिल तिराहा, श्री विद्या मंदिर रोड, गौरा देवी, रानी लक्ष्मीबाई समेत सभी स्थानों में सड़कें सूनी दिखाई दीं। गूंजते रहे पुलिस के सायरन, गश्त जारी

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सारा दिन अलर्ट रही। शहर कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ शहर में पुलिस वाहनों के साथ गश्त करते नजर आए। सारा दिन पुलिस के वाहन सड़कों में दौड़ते रहे और उनके सायरन की आवाज गूंजती रहीं। बंद रहीं दुकानें, ठप रहा व्यापार

मुख्यालय की सभी प्रकार की दुकानें सारा दिन बंद रहीं। व्यापारियों ने पूरी तरह से इस लॉकडाउन का समर्थन किया। व्यापारियों ने कहा कि भले ही एक दिन का व्यापार ठप हो। लेकिन कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ना बहुत ही जरूरी है। वहीं इमरजेंसी सेवाएं लगातार जारी रहीं। धार्मिक स्थलों के साथ बाजार हुआ सैनिटाइज

भरुआ सुमेरपुर : शासन के निर्देश पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रवि यादव ने कस्बे के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों के साथ बाजार एवं थाने की साफ सफाई कराकर सैनिटाइज कराया। इसके साथ शनिवार को देर रात कस्बे के प्रमुख स्थानों में फागिग कराकर मच्छर को कम करने का प्रयास किया गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बाजार सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज कराने का क्रम जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कस्बे के गायत्री तपोभूमि, पंचमढ़ी, पाथामाई मंदिर आदि को सैनिटाइजर कराया गया है।

chat bot
आपका साथी