नहर को काटकर रास्ता बनाने की शिकायत

पत्योरा सुमेरपुर के पत्योरा गांव में खदान संचालित है। जिस पर खदान संचालकों ने ट्रकों के आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:28 PM (IST)
नहर को काटकर रास्ता बनाने की शिकायत
नहर को काटकर रास्ता बनाने की शिकायत

पत्योरा : सुमेरपुर के पत्योरा गांव में खदान संचालित है। जिस पर खदान संचालकों ने ट्रकों के आवागमन के लिए नहर को तोड़कर रास्ता बना लिया है। जिस कारण नहर से लोगों के खेतों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ग्राम प्रधान ने किसान राम कुमार सिंह, जगन्नाथ निषाद, राजू निषाद, छंगा, धर्मराज सिंह, रामेंद्र सिंह, बिजराज सिंह, बब्बू निषाद, रघुराज ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने नहर की सही कराकर उसका संचालन कराए जाने की मांग की है। संसू ट्रांसफार्मर का तेल चोरी

कुरारा : भौली गांव निवासी रमेश ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार रात निजी नलकूप से चोर बिजली ट्रांसफार्मर का तेल चोरी कर ले गए। उसने बताया कि उसका नलकूप बचरौली हार में स्थित है। पुलिस ने तेल चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। संसू कुपोषित बच्चियों को भेजा अस्पताल

कुरारा : खरौंज गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिवलली द्वारा अपने जिले के आलाधिकारियों को सूचना दी गई कि उनके गांव में जांच के बाद चार बच्चे कुपोषित पाए गए हैं। जिनमें दो वर्षीय आलिया पुत्री अब्दुल रहमान, तीन वर्षीय साहरा पुत्री अब्दुल समी, तीन वर्षीय फिजा पुत्री हसीन बाबू व चार वर्षीय अलफिशा पुत्री रूबीतनबीर हैं। गांव की इन चारों बच्चियों के स्वजन को बताने के बाद भी अस्पताल नही लेकर जा रहे हैं। ग्राम विकास अधिकारी शिवा व कुरारा सीएचसी प्रभारी डॉ. पीके सिंह टीम के साथ गांव पहुंचे और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

कृष्ण की बाल लीलाओं का हुआ वर्णन

कुरारा : रिठारी गांव में हो रही श्रीमद भागवत कथा महापुराण में कथा व्यास भागवत प्रसाद दिवेदी ने बुधवार को पांचवे दिन भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओ का वर्णन किया। उन्होंने बाल लीला में पूतना वध, अकासुर बकासुर वध की कथा व माखन चोरी आदि की मनोरम कथाओ का श्रवण कराया। इस अवसर पर गांव निवासी राजू सिंह, भागवत प्रसाद मौजूद रहे। संस

युवक ने दी धमकी

कुरारा : रघवा गांव निवासी अशोक कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कस्बा निवासी रघुवीर का ढाई बीघा खेत बटाई में लिया है। जिसमे हरा मटर की फसल बोई थी। भौली रोड वार्ड पांच निवासी ने पूरी फसल में पानी भर दिया है। जब मेरे पिता ने उनको उलाहना दिया तो पिता-पुत्र ने गालीगलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी है। संसू

chat bot
आपका साथी