59 गांवों में हुई सफाई, दो कर्मियों का रोका वेतन

जागरण संवाददाता हमीरपुर शासन के निर्देश पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे विश्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:47 PM (IST)
59 गांवों में हुई सफाई, दो कर्मियों का रोका वेतन
59 गांवों में हुई सफाई, दो कर्मियों का रोका वेतन

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : शासन के निर्देश पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के तहत शुक्रवार को 59 गांवों में सफाई कार्य करा सैनिटाइजेशन कराया गया। जिसका निरीक्षण संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेटों के अलावा डीपीआरओ ने भी किया। अभियान में अनुपस्थित दो सफाई कर्मचारियों का डीपीआरओ ने एक दिन का वेतन रोक स्पष्टीकरण मांगा है। यह अभियान 24 मई तक चलेगा।

पंचायत चुनाव के बाद ग्रामीण क्षेत्र में फैले कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने का शासन गंभीर है। यही कारण है कि प्रशासन ने अभियान चला जहां मरीजों के चिन्हांकन का कार्य कराया है। वहीं विशेष सफाई अभियान चला गांवों में सैनिटाइजेशन व फागिग आदि कार्य शुरू कराए गए है। जिसके क्रम में जिले के सातों ब्लाकों के कुल 59 गांवों में शुक्रवार को सफाई अभियान चलाया गया। डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश ने मौदहा के भुलसी व कुरारा के मिश्रीपुर गांव का निरीक्षण किया। जिसमें दोनों गांवों में लगे एक एक सफाई कर्मी अनुपस्थित मिले। डीपीआरओ ने बताया कि दोनों का एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य ने बताया कि लगाई गई टीमों द्वारा जिले के एक लाख 91 हजार घरों का भ्रमण कर ग्रामीणों का परीक्षण किया है। जिसमें 3132 लोग संदिग्ध लक्षणों वाले मिले। जिनकी जांच में कुल 104 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिन्हें किट उपलब्ध करा होम आइसोलेट कराया गया है। वहीं गंभीर रोगियों को कोविड अस्पताल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी