अभियान चलाकर नहरों की सिल्ट कराएं साफ

जासं हमीरपुर जिले की नहरों के संचालन एवं उनके सिल्ट सफाई के संबंध में डीएम ज्ञानेश्वर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:13 PM (IST)
अभियान चलाकर नहरों की सिल्ट कराएं साफ
अभियान चलाकर नहरों की सिल्ट कराएं साफ

जासं, हमीरपुर : जिले की नहरों के संचालन एवं उनके सिल्ट सफाई के संबंध में डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि नहरों के संचालन से पूर्व ही कटे, फटे एवं क्षतिग्रस्त स्थानों को दुरुस्त करा लिया जाए तथा सभी नहरों की अच्छी ढंग से सिल्ट सफाई कराई जाए। इस कार्य के प्रारंभ होने से पूर्व व कार्य होने के समय तथा कार्य पूर्ण होने के बाद के फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से रखे जाएं।

डीएम ने कहा कि कृषि कार्य के लिए जरूरत के समय में नहरों का संचालन सुचारू ढंग से किया जाए। इन कार्यों की टास्क फोर्स से नियमित रूप से जांच की जाए तथा सहायक व अवर अभियंता के माध्यम से भौतिक सत्यापन किया जाए। नहरों के सिल्ट सफाई एवं संचालन की प्रगति के बारे में नियमित रूप से रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। मौदहा बांध, अर्जुन बांध, बेतवा एवं झांसी प्रखंड की नहर प्रणालियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर संबंधित को दिशा निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी