हमीरपुर में रियल एस्टेट कंपनी तीन करोड़ रुपये लेकर भागी

संवाद सहयोगी भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर) दो वर्ष पूर्व कुछ लोगों ने क्षेत्र में एक रियल स्टेट कंप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:15 PM (IST)
हमीरपुर में रियल एस्टेट कंपनी तीन करोड़ रुपये लेकर भागी
हमीरपुर में रियल एस्टेट कंपनी तीन करोड़ रुपये लेकर भागी

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर) : दो साल पहले भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में कुछ लोगों ने रियल एस्टेट कंपनी का कार्यालय खोला। प्लॉट और कम समय में ज्यादा रुपये वापस देने का लालच देकर करीब तीन करोड़ रुपये जमा कराए। वापसी का समय आने पर लोग कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो ताला पड़ा मिला। इसके बाद कानपुर के घाटमपुर स्थित कार्यालय में प्रबंधक ने उन्हें चेकें दीं। चेकें बाउंस होने के बाद ठगी का अहसास होने पर पीड़ितों ने शिकायत की है। मामले की जांच शुरू कराई गई है।

कस्बा निवासी संतोष कुमार, ललित, राकेश कुमार, रामलखन, छोटेलाल प्रजापति, देवनारायण, सुरेश कुमार, भोला श्रीवास ने बताया कि दो साल पहले एक रियल एस्टेट कंपनी ने धर्मेश्वर बाबा मोहाल में शाखा खोलकर कारोबार शुरू किया था। यहां पर जोनल मैनेजर की देखरेख में काम होता था। कंपनी ने 65 एजेंटों के माध्यम से करीब तीन सौ ग्राहकों से तीन करोड़ रुपये जमा कराए। सभी ग्राहकों को दो साल बाद रुपये वापस मिलने थे। इससे पहले ही कंपनी ने शाखा बंद कर दी। बाद में पता चला कि कंपनी का एक कार्यालय घाटमपुर में भी है। घाटमपुर पहुंचने पर जोनल मैनेजर ने सभी को भुगतान के लिए चेकें थमा दीं, लेकिन सभी बाउंस हो गई। इस पर ग्राहकों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और पुलिस को सुबूतों के साथ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है। सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कराकर कार्रवाई होगी। इसके लिए टीम को सक्रिय कर दिया गया है, शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी