आज से शुरू होगा बच्चों का वजन तौल अभियान, तैयारियां पूरी

जागरण संवाददाता हमीरपुर नौनिहालों तथा कुपोषित बच्चों के लिए बाल विकास विभाग की ओर से 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:31 PM (IST)
आज से शुरू होगा बच्चों का वजन तौल अभियान, तैयारियां पूरी
आज से शुरू होगा बच्चों का वजन तौल अभियान, तैयारियां पूरी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : नौनिहालों तथा कुपोषित बच्चों के लिए बाल विकास विभाग की ओर से 17 से 24 जून तक अभियान चलाकर उनके वजन की तोल तथा स्वास्थ्य का परीक्षण करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। जिसके संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत कुमार ने बुधवार को समस्त सीडीपीओ के साथ बैठक करते हुए उन्हें दिशा निर्देश दिए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष आनलाइन वजन तोल होगी। जिसका डाटा बेस माना जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि जिले में कुल 1500 आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित हैं। जिनमें गुरुवार से केंद्रों में आने वाले बच्चों का वजन तोल अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी केंद्रों में वजन तौलने की मशीन भी उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में यह अभियान चलाया जाएगा। जिसमें नौनिहाल बच्चों का वजन तौला जाएगा और इसे आनलाइन फीड भी किया जाएगा। इस डाटा को ही बेस माना जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी बच्चे कम वजन के तथा कुपोषित पाए जाएंगे उन सभी को जिला अस्पताल के एनआरसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जाएगा। यह अभियान 17 जून से शुरू होगा जो 24 जून तक चलेगा। एक सप्ताह तक चलाए गए इस अभियान का वह भी औचक निरीक्षण करेंगे कि केंद्रों में बच्चों के वजन की तौलाई हो रही है या नहीं। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकर्ताओं को भी दिशा निर्देश दे दिए हैं।

chat bot
आपका साथी