कार ने साइकिल सवार छात्राओं को मारी टक्कर, भर्ती

संवाद सूत्र कुरारा कोतवाली क्षेत्र के शीतलपुर गांव स्थित विद्यालय में साइकिल से जा रही दो छा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:33 PM (IST)
कार ने साइकिल सवार छात्राओं को मारी टक्कर, भर्ती
कार ने साइकिल सवार छात्राओं को मारी टक्कर, भर्ती

संवाद सूत्र, कुरारा : कोतवाली क्षेत्र के शीतलपुर गांव स्थित विद्यालय में साइकिल से जा रही दो छात्राओ के कार ने टक्कर मार दी। जिससे दो छात्राएं घायल हो गई। बदनपुर गांव निवासी दो बहनें शीतलपुर के दीनदयाल इंटर कालेज में पढ़ती हैं। सोमवार सुबह नौ बजे दोनों बहनें 15 वर्षीय सदारानी व 12 वर्षीय प्रीति साइकिल से विद्यालय जा रही थी। सदारानी कक्षा नौ में व प्रीति कक्षा छह में पढ़ती है। रास्ते मे हमीरपुर से कुरारा आ रही कार के चालक ने लापरवाही से दोनो की साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे प्रीति को ज्यादा चोट आई है। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कार को थाने में खड़ा करा लिया गया है। कार सुमेरपुर निवासी अध्यापिका की है। जो कुरारा के बिलौटा गांव के जूनियर विद्यालय में पढ़ाती हैं। इसी गाड़ी से विद्यालय आना जाना है। पीड़ित के पिता अमर सिंह ने चालक के खिलाफ तहरीर दी है।

अधिक दाम में खाद बेचने पर दुकानदारों को थमाया नोटिस

भरुआ सुमेरपुर : जिला कृषि अधिकारी सरस तिवारी ने अधिक दाम पर खाद बेचने की शिकायत मिलने के बाद कस्बे के दो खाद विक्रेताओं को नोटिस देकर अधिक दामों पर खाद बेचने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी है। पत्यौरा गांव निवासी राजेंद्र द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कस्बे की खाद विक्रेता न्यू रविद्र ट्रेडर्स व मेसर्स धर्मात्मा खाद भंडार पैलानी मार्ग निर्धारित दामों से अधिक दाम लेकर किसानों को खाद बेच रहे हैं। किसान की शिकायत को जिला पूर्ति अधिकारी ने गंभीरता के साथ लेते हुए दोनों खाद विक्रेताओं को नोटिस थमाकर चेतावनी दी है कि अगर दोबारा शिकायत प्राप्त हुई तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी