विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या में निकाला कैंडल मार्च
विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या में निकाला गया कैंडल
जागरण संवाददाता, हमीरपुर : सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्थान की ओर से विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या में मुख्यालय के महिला डिग्री कॉलेज के पास से कैंडिल मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर संस्थान के पदाधिकारी व सदस्य हाथों में जलती हुई कैंडल लेकर चलते नजर आए।
मुख्यालय के महिला डिग्री कॉलेज के पास निकाले गए कैंडल मार्च के द्वारा लोगों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक किया गया। विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या में निकाले गए इस कैंडल मार्च में सुमित्रा संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर धीरेंद्र कुमार, शोभित, सोना, मधू, अनुराग, अभि तथा जिला अस्पताल के प्रशांत कुमार, धीरज, वरुण तथा अन्य लोग मौजूद रहे। संस्था द्वारा 15 वर्षों से स्वास्थ्य, महिला उत्थान, मजदूर पलायन रोकने तथा गरीब तबके के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसमें समय समय पर स्वास्थ्य कैंप भी लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर संस्थान के पदाधिकारियों ने कैंडल जलाकर लोगों को जागरूक किया। वाहन चालकों को अधिक सर्तक रहने की जरूरत
सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्थान के पदाधिकारियों के मुताबिक वह जिले में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता शिविर लगाकर एचआइवी एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं। सदस्यों ने बताया कि अक्सर देखा गया कि एचआइवी एड्स से पीड़ित होने वाले लोगों में ट्रक चालक होते हैं। इसकी बड़ी वजह यह भी है कि वे घर से बाहर रहते हैं और असुरक्षित यौन संबंध बना लेते हैं। तकलीफ होने के बाद भी वह जल्दी जांच नहीं कराते।