बूथों में पहुंचकर युवाओं ने मतदाता सूची में बढ़वाए नाम

जासं हमीरपुर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित किए गए चार विशेष शिविर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:16 PM (IST)
बूथों में पहुंचकर युवाओं ने मतदाता सूची में बढ़वाए नाम
बूथों में पहुंचकर युवाओं ने मतदाता सूची में बढ़वाए नाम

जासं, हमीरपुर : मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित किए गए चार विशेष शिविर के अंतिम कैंप का आयोजन जिलेभर के बूथों में किया गया। जिसमें युवा मतदाताओं का उत्साह सूची में नाम बढ़वाने के लिए दिखा। सारा दिन बूथों में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने तथा घटाने के लिए लोग आवेदन भरते नजर आए।

मुख्यालय के सभी केंद्रों में यह विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें सुबह से ही लोग मतदाता सूची में नाम बढ़वाने का आवेदन करने के लिए जाते नजर आए। ड्यूटी में लगे सभी बीएलओ व अन्य कर्मचारी अपने अपने केंद्रों में मौजूद रहे। वहीं विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संपूर्ण जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वीप के प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव के निर्देश पर शनिवार को जनपद के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल बेरी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राजकीय माडल इंटर कालेज कुरारा, राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका हाईस्कूल जरिया, परमानंद इंटर कालेज मंगरौठ एवं जीआईसी गोहांड के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता की रैली निकालकर रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी