सराफा व्यापारी ने सिपाही पर लगाया मारपीट का आरोप

संवाद सहयोगी राठ सराफा व्यापारी ने कोतवाली के सिपाही पर हिस्ट्रीशीटर का साथ देने व उ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:16 PM (IST)
सराफा व्यापारी ने सिपाही पर लगाया मारपीट का आरोप
सराफा व्यापारी ने सिपाही पर लगाया मारपीट का आरोप

संवाद सहयोगी, राठ : सराफा व्यापारी ने कोतवाली के सिपाही पर हिस्ट्रीशीटर का साथ देने व उसके साथ कोतवाली के अंदर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

कोतवाली के टोला गांव निवासी सराफा व्यापारी रामनरेश पुत्र कृपाराम सोनी ने बताया कि गांव का हिस्ट्रीशीटर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसकी रिकार्डिंग करके वह सात अक्टूबर को कोतवाली में शिकायत करने गया था। आरोप लगाया कि उसकी शिकायत पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को कोतवाली में तो पूरी रात बैठा रखा। लेकिन सुबह उसे छोड़ दिया। बताया कि उसके बाद उसे फोन कर कोतवाली बुलाया। आरोप लगाया कि कोतवाली पहुंचने पर एक सिपाही उसे एक कमरे में ले जाकर मारपीट की और कहा कि अगर अब वह अरविद के खिलाफ शिकायत करेगा तो उसे फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरिया उसका शांतिभंग में चालान कर दिया है। कोतवाल राजेशचंद्र त्रिपाठी के अनुसार मामला संज्ञान में नहीं है शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी