भाई ने तीन लोगों पर दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

सरीला ;हमीरपुरद्ध थाना जरिया के बरगवां गांव में बीते दिवस हुई अधेड़ किसान की हत्या के मामले में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:22 PM (IST)
भाई ने तीन लोगों पर दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
भाई ने तीन लोगों पर दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

संवाद सहयोगी, सरीला : जरिया थानाक्षेत्र के बरगवां गांव में बीते दिवस हुई किसान की हत्या के मामले में मृतक लल्लूराम लोधी के भाई उदयभान की तहरीर पर नामजद आरोपित रामऔतार उसके भतीजे श्यामलाल व मां सहित तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि पोस्टमार्टम के बाद मृतक किसान का अंतिम संस्कार कर दिया है। हत्या का कारण अभी भी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना हुए चौबीस घंटे से भी अधिक बीत चुके हैं लेकिन अभी तक एक भी आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

बरगवां गांव में शनिवार शाम लल्लूराम लोधी पुत्र श्रीपत व गांव का ही रामऔतार पुत्र गुलजारी, लल्लूराम के ही फाटक के सामने बैठे आपस में बात कर रहे थे। तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद रामऔतार वहां से चला गया। इसके कुछ समय बाद वह कुल्हाड़ी लेकर आया और पीछे से से लल्लूराम लोधी के गर्दन व शरीर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए और भाग खड़ा हुआ। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर स्वजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस मामले में मृतक किसान लल्लूराम लोधी के भाई उदयभान ने गांव के ही रामऔतार पुत्र गुलजारी उसके भतीजे श्यामलाल व मां पर कुल्हाड़ी से हमलाकर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उदयभान की तहरीर पर नामजद तीनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में मां का नाम अज्ञात बताया गया है। स्वजन ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक किसान का अंतिम संस्कार कर दिया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि भाई की तहरीर पर नामजद आरोपित रामऔतार, उसकी मां व श्यामलाल के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा रहा।

chat bot
आपका साथी