युवती की मौत पर भाई ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

संवाद सहयोगी राठ (हमीरपुर) मझगवां थानाक्षेत्र के एक गांव में चार दिन पूर्व संदिग्ध हालात में फ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:49 PM (IST)
युवती की मौत पर भाई ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा
युवती की मौत पर भाई ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा

संवाद सहयोगी, राठ (हमीरपुर) : मझगवां थानाक्षेत्र के एक गांव में चार दिन पूर्व संदिग्ध हालात में फंदे से लटकी मिली युवती के नदी में बहाए गए शव को पुलिस ने नदी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पड़ोसियों के कहने पर परिजनों ने शव को नदी में बहा दिया था। वहीं भाई की शिकायत पर तलाश में जुटी पुलिस को शव नदी में उतराता मिला। पुलिस ने गांव निवासी एक युवक के खिलाफ आत्महत्या को प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है। 21 जनवरी को थाना मझगवां के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध हालात में फंदे पर लटकता मिला। जिस पर स्वजनों ने मोहल्ले वालों के कहने पर शव को नदी में प्रवाहित कर दिया। वहीं दिल्ली से घर आए मृतका के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की। मृतका के भाई ने बताया कि वह दिल्ली में स्वजन के साथ रहकर मजदूरी करता है। गांव में वृद्ध माता-पिता और उसकी 20 वर्षीय बहन रहती थी। आरोप लगाया कि गांव के कोटेदार रामस्वरूप का पुत्र सुरेश बहन से जबरन बात करने का प्रयास करता है। परेशान करने की शिकायत बहन ने चाचा से की थी।

बताया कि 21 जनवरी को कोटेदार पुत्र दीवार फांद कर घर में घुस गया और मां को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया। इस दौरान बहन की हत्या कर दी। भाई की तहरीर पर पुलिस ने सुरेश के खिलाफ हत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं शव की तलाश के दौरान सोमवार सुबह कचीर घाट पर शव नदी में उतराता मिल गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष रामजीत गौड़ ने बताया युवती की मौत के बाद पुलिस को बगैर सूचना के नदी में बहा दिया था। भाई की तहरीर पर गांव निवासी सुरेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी