बाइक की टक्कर से बालक घायल

बिवार थानाक्षेत्र के निवादा भीतर मोहल्ले का 10 वर्षीय वारिस पुत्र इमाम अली उमरी के पास सड़क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:36 PM (IST)
बाइक की टक्कर से बालक घायल
बाइक की टक्कर से बालक घायल

बिवार : थानाक्षेत्र के निवादा भीतर मोहल्ले का 10 वर्षीय वारिस पुत्र इमाम अली उमरी के पास सड़क क्रास कर रहा था। तभी मुस्करा के गहरौली गांव से आ रहे बाइक सवार अनिल कुमार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पड़ोसियों ने बाइक चालक को पकड़ लिया। वहीं स्वजन घायल को पीएचसी लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डाक्टरों ने बताया कि इसका पैर टूट गया है। वारिस के पिता ने बाइक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं बाइक चालक को भी मामूली चोंट आई है। संसू

---------- भायुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष बने अनुभव

संस, मौदहा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की संस्तुति पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कस्बा निवासी अनुभव द्विवेदी को भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। अनुभव के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन से हमीरपुर महोबा के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, जिलाध्यक्ष अनमर्दन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता, युवराज सिंह, भाजपा नेता राम देव सिंह, प्रमोद कुमार, शिवकुमार पांडेय, आशीष सिंह, अरविद शर्मा, कौशलेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह, आकाश, मोनू समेत कई ने बधाई दी है। -------

एसडीएम को दी शिकायत

मौदहा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करहिया निवासी देवेन्द्र प्रजापति ने उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि गांव के ही अशोक पुत्र शशिकांत विश्वकर्मा दरवाजे के सामने जबरन शौचालय निर्माण कर रहा है। साथ ही दरवाजे में झाड़ी डाल देता हैं और मना करने पर अभद्रता कर मारपीट करने लगता है। इतना ही नहीं वह महिलाओं को आगे कर मारपीट कर झगड़ा करता है। इनकी मनमानी से परिवार दहशत में है। परिवार का घर से निकलना भी मुश्किल होता है। संस

------- प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर के महंत का निधन

संस, मौदहा : मराठा कालीन प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं उदासीन आश्रम के महंत हरवंश दास का 67 वर्ष की आयु में सोमवार की शाम निधन हो गया। यह खबर सुनते ही मंदिर परिसर में भारी संख्या में लोगों की भीड़ व संतों का जमावड़ा लगा रहा। महंत हरवंश दास की समाधि मंगलवार को कस्बा स्थित ओरी तालाब के निकट बनाई गई। अब लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत कार्तिकेय मुनि होंगे। जिनको महंत हरवंश दास ने अपने निधन के कुछ दिन पूर्व अपना उत्तराधिकारी बनाया था।

chat bot
आपका साथी