ब्लाक प्रमुख ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

राठ नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राम दुलारी अनुरागी इटौरा गांव से बीडीसी सदस्य निर्विरोध चुनी गई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:56 PM (IST)
ब्लाक प्रमुख ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
ब्लाक प्रमुख ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

राठ : नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राम दुलारी अनुरागी इटौरा गांव से बीडीसी सदस्य निर्विरोध चुनी गई थी। ब्लाक प्रमुख बनने के बाद पहली बार इटौरा गांव पहुंची। जहां ग्रामीणों ने स्वागत किया और अपनी समस्याएं सुनाई। गांव की पानी, सड़क, बिजली, पेंशन आदि की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भरत अनुरागी, डॉ इंद्रपाल सिंह, ²गपाल सिंह, नीरज सोनी तथा खड़ाखर, मल्हैटा, सुकलहरी, मुस्कुरा खुर्द गांव के प्रधान उपस्थित रहे। संस ---- प्रशिक्षण एवं पुर्नबोधन शिविर का हुआ आयोजन

राठ : गायत्री शक्तिपीठ में कार्यकर्ता प्रशिक्षण एवं पुर्नबोधन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डा.जगदीश अड़जड़िया ने गायत्री एवं यज्ञ पर विचार देते हुए कहा यज्ञ और गायत्री दो मुख्य आधार हैं। जिन पर वैदिक संस्कृति, सभ्यता, अध्यात्म विज्ञान यहां तक कि हमारा तन मन सभी कुछ टिका हुआ है। इस मौके पर राजेंद्र द्विवेदी, डा. हरिओम नगायच, डॉ मनोज त्रिपाठी, गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी डॉक्टर चंद्रशेखर मिश्रा, डॉ लक्ष्मण लाल त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त किए। संस ------ बुखार से पीड़ित वृद्ध की मौत

राठ : मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हैंड़ा गांव निवासी बबलू अहिरवार ने बताया 58 वर्षीय पिता मानसिंह गत 10 दिनों से बुखार से पीड़ित थे। कस्बे में निजी डॉक्टर के क्लीनिक पर इलाज करा रहे थे। लेकिन लाभ नहीं मिल सका। मंगलवार को हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे सीएचसी ले आए। जहां इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। बिना पोस्टमार्टम कराए ही स्वजन शव को घर ले गए। संस

----- रपटे से पानी हुआ कम, आवागमन शुरू

मौदहा : क्षेत्र में लगातार हो रही रुक रुक कर बारिश के कारण सोमवार सुबह चंद्रावल नदी में अचानक पानी आने से लोंगों में दहशत फैल गई थी। पानी के रपटे से करीब तीन फीट ऊपर बहने से आवागमन बाधित हो गया था। जिससे करीब 24 गांवों का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया था। एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया, क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश सहित कोतवाली प्रभारी और पढोरी चौकी प्रभारी संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों में लगे रहे थे। पढोरी चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र क्षेत्र के निचले इलांकों में जाकर लोंगों से मिलते रहे और एहतियात के तौर पर दोनों ओर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि पानी के उतरने के कारण यातायात व्यवस्था चालू कर दी गई है, लेकिन अभी भी पानी पुल के ऊपर चल रहा है। एहतियात के तौर पर अभी भी पुलिस बल तैनात है और सम्भावित बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारियां की जा रही हैं। संस

chat bot
आपका साथी