ब्लाक प्रमुख ने स्कूल का किया निरीक्षण, मिली खामियां

सरीला (हमीरपुर)विकास खंड सरीला की इछौरा ग्राम पंचायत अंतर्गत बेंदा डांडा मजरा के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:29 PM (IST)
ब्लाक प्रमुख ने स्कूल का किया निरीक्षण, मिली खामियां
ब्लाक प्रमुख ने स्कूल का किया निरीक्षण, मिली खामियां

संस, सरीला : विकासखंड क्षेत्र के इछौरा ग्राम पंचायत के बेंदा डांडा मजरा के प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों के समय से विद्यालय न आने की सूचना पर ब्लाक प्रमुख चंद्रिका राजपूत बुधवार को अचानक मजरे के विद्यालय में जा पहुंचीं। जहां लोगों ने उन्हें आए दिन ही अध्यापकों के लेट आने की बात बताई और मिड डे मील में दूध इत्यादि छात्र छात्राओं को न देने की भी शिकायत की गई। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए विभागीय अधिकारियों को मामले की सूचना दी है। ब्लाक प्रमुख के अचानक विद्यालय पहुंचने से अध्यापक आनन फानन छात्र छात्राओं को व्यवस्थित बैठाकर प्रमुख की आवभगत में लग गए। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी विनय विश्वकर्मा से बात की तो उन्होंने मिड डे मील में दूध आदि छात्र छात्राओं को न देने और लेट लतीफी के लिए अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है।

घर में आग लगने से गृहस्थी खाक

संस, भरुआ सुमेरपुर : थाना क्षेत्र के ग्राम सौंखर में बुधवार रात अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों की गृहस्थी खाक हो गई। सौंखर निवासी विधवा चंदा प्रजापति पुत्रों से अलग गांव के एक मकान में रहती थी। रात करीब दो बजे इसके मकान में आग भड़क उठी। आग से पांच हजार रुपये नकद, गेहूं, चना, अलसी, लाही सहित गृहस्थी जलकर खाक हो गई। आग से एक लाख से अधिक की संपत्ति जल जाने का अनुमान है। ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान कप्तान सिंह यादव ने घटना से गांव के लेखपाल को अवगत कराकर नुकसान का आकलन कराने को कहा है।

chat bot
आपका साथी