नतीजे से पहले भाजपा समर्थित प्रत्याशी की कोरोना से मौत

संसू इंगोहटा ब्लॉक की जिला पंचायत सदस्य की बहुचर्चित सीट इंगोहटा से चुनाव लड़ने वाले भाजप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 06:46 PM (IST)
नतीजे से पहले भाजपा समर्थित प्रत्याशी की कोरोना से मौत
नतीजे से पहले भाजपा समर्थित प्रत्याशी की कोरोना से मौत

संसू, इंगोहटा : ब्लॉक की जिला पंचायत सदस्य की बहुचर्चित सीट इंगोहटा से चुनाव लड़ने वाले भाजपा समर्थित प्रत्याशी युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष की कोरोना से मौत हो गई।

इंगोहटा सीट के लिए भाजपा ने भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित भदौरिया पर दांव लगाया गया था। कोरोना संक्रमण काल में भी ये चुनाव प्रचार में जुटे रहे। यहां प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों समेत 27 उम्मीदवारों ने चुनावी समर में किस्मत अजमायी है। भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता ने बताया कि मतदान के बाद प्रत्याशी अमित भदौरिया की तबीयत खराब हो गई थी। बताया कि इनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। मतदान के दौरान प्रत्याशी की बिगड़ी थी हालत

भाजपा अध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता ने बताया कि 26 अप्रैल को इस सीट के लिए मतदान कराया गया था। मतदान की समाप्ति से पहले शाम को प्रत्याशी अमित भदौरिया की हालत बिगड़ गई थी। वह बोल नहीं पा रहे थे। परिजन उन्हें तुरंत कानपुर ले गए थे। जहां कोरोना की जांच में वह पाजिटिव निकले। बताया कि देर रात उनकी हालत नाजुक हो गई थी। उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं। भाई की पत्नी भी हैं प्रधान पद की प्रत्याशी

भाजपा नेता अमित भदौरिया जहां इगोहटा जिला पंचायत सीट से भाजपा के समर्थित प्रत्याशी थे, वहीं उनके भाई अनिल सिंह भदौरिया की पत्नी वंदना सिंह ने भी इंगोहटा से प्रधानी का चुनाव लड़ा है। जीत-हार का फैसला दो मई को होने वाली मतगणना में होगा।

chat bot
आपका साथी