भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन की मनाई जयंती

भरुआ सुमेरपुर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अंतर्गत सादगी साहस और संघर्ष

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:40 PM (IST)
भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन की मनाई जयंती
भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन की मनाई जयंती

भरुआ सुमेरपुर : वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अंतर्गत सादगी ,साहस और संघर्ष के साक्षी भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की जयंती धूमधाम मनाई गई। संस्था के अध्यक्ष डॉ भवानीदीन ने कहा कि टंडन जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। यह प्रारंभ से ही राष्ट्र सेवी थे। पुरुषोत्तम दास टन्डन 1904 से भारतीय राजनीति में आये। टंडन जी का आजादी के संघर्ष में भी बहुत बड़ा योगदान रहा। उनकी गांधीजी के असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय सहभागिता रही। भारत सरकार ने 1961 में उन्हें भारत रत्न की उपाधि से विभूषित किया। कार्यक्रम में अवधेश कुमार गुप्ता, राजकुमार सोनी, अशोक अवस्थी, रमेश चंद्र गुप्ता, आयुष गुप्ता, दिलीप अवस्थी उपस्थित रहे। संस ---- कसौधन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का हुआ स्वागत

भरुआ सुमेरपुर : कस्बे निवासी अवधेश कुमार गुप्ता को कसौधन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके अलावा कस्बा निवासी राधारमण गुप्ता, वृंदावनलाल गुप्ता, गौरीशंकर गुप्ता, चंद्रशेखर गुप्ता एवं नंदकिशोर गुप्ता को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जिम्मेदारी सौंपी है। सभी पदाधिकारियों का कस्बे के लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया है। इस मौके पर अशोक अवस्थी, दिलीप अवस्थी, रामगणेश गुप्ता, रमेशचंद्र गुप्ता, रवि कुमार, अरविद सिंह, अनीस अहमद मौजूद रहे। संस ------------------------ महिला को सांप ने काटा, भर्ती

राठ : जरिया थाना क्षेत्र के कछुआ कला गांव की रेखा पासवान को सोते समय रविवार भोरपहर सांप ने डस लिया है। शोर सुनकर मौके पर आए स्वजन ने सांप को लाठियों से पीट कर मार डाला और पीड़ित रेखा पासवान को झाड़-फूंक कराने के बाद सीएचसी लेकर आए जहां इलाज चल रहा है। संस -------------------------- बाइक ने किशोरी को मारी टक्कर

राठ : कस्बे के रामलीला मैदान में रहने वाले 13 वर्षीय पप्पू शनिवार को बकरियां लेकर लीलाधर बगीचे के आसपास खेत में चराने गया था। तभी उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। जिससे वह घबरा गया और दर्द से कहारते हुए घर की तरफ दौड़ने लगा। तभी तेज रफ्तार बाइक ने पप्पू को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे स्वजन ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। संस

chat bot
आपका साथी