आमने-सामने टकराईं बाइकें, एक की मौत

संस मौदहा बिंवार के कुनेहटा गांव के निकट बीती देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 09:18 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 09:18 PM (IST)
आमने-सामने टकराईं बाइकें, एक की मौत
आमने-सामने टकराईं बाइकें, एक की मौत

संस, मौदहा : बिंवार के कुनेहटा गांव के निकट बीती देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर होने के साथ ही एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कानपुर के तिवारी पुरवा निवासी 24 वर्षीय मनीष पुत्र कंधैया अपनी बाइक से रिश्तेदारी में होकर मौदहा की ओर आ रहा था। वहीं महोबा के ग्योड़ी गांव निवासी 25 वर्षीय गंगा सिंह पुत्र मुल्लू सिंह बाजार से सामान लेकर अपने गांव की ओर आ रहा था। तभी यहां के बिवार थाना क्षेत्र के कुनेहटा गांव के निकट दोनों बाइक सवारों की बाइकें आपस में भिड़ गईं। इससे दोनों लोग सड़क पर बाइक समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गंगा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और मनीष को अस्पताल पहुंचाया गया।

युवक ने खाया जहर, भर्ती

मौदहा : कोतवाली क्षेत्र के पड़ोहरी गांव में परिवारिक कलह के चलते 20 वर्षीय युवक अनिल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां इलाज जारी है। संस शांतिभंग में किया चालान

मौदहा : सिसोलर थाना क्षेत्र के किसवाही गांव निवासी 18 वर्षीय प्रियांश व 20 वर्षीय रानू के हैंडपंप में पानी भरने पर पड़ोसी लल्लू यादव से विवाद बढ़ गया। इस दौरान वहां भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में सभी का चालान कर दिया। संस

छेड़छाड़ नहीं रुपयों के लेनदेन में विवाद

मौदहा : विकासखंड के गांव सायर के प्रधान पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगा है। बिवार थाना प्रभारी दुर्गवियज सिंह ने बताया की मामले की जांच पड़ताल कर ली गई है। पैसे के लेनदेन का मामला है। छेड़छाड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई है। पीड़ित का भाई और प्रधान का साथी बाहर मजदूरी करते थे। जिसपर पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। प्रधान और उसके साथियों पर लगाए गए आरोप फर्जी निकले। संस

chat bot
आपका साथी