आमने-सामने भिड़ीं बाइकें, युवक घायल

सरीला क्षेत्र के धौहल बंगरा गांव के बीच दो बाइकें आपस में भिड़ गई। जिसमें एक युवक घायल ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 08:02 PM (IST)
आमने-सामने भिड़ीं बाइकें, युवक घायल
आमने-सामने भिड़ीं बाइकें, युवक घायल

सरीला : क्षेत्र के धौहल बंगरा गांव के बीच दो बाइकें आपस में भिड़ गई। जिसमें एक युवक घायल हो गया। बाराबंकी निवासी 22 वर्षीय राज शुक्ला बिवार गांव के भांग के ठेके में बैठता है। गुरुवार को राज शुक्ला बाइक से जलालपुर गांव से वापस जा रहे थे। तभी सरीला-बिवार मार्ग पर धौहल व बंगरा गांव के बीच बाइक सवार ने टक्कर मार दी और भाग गया। संस 101 महिलाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

मुस्करा : भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री नीतू भटनागर के सहयोग से मुस्करा मंडल अध्यक्ष प्रीति द्विवेदी के नेतृत्व में आई एक सौ एक महिलाओं को क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने महिलाओं को माला पहना व शाल उढ़ाया। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा. आराधना सिंह, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, ब्लाक प्रमुख वीरनारायण राजपूत, निशा भटनागर, नगर मंत्री ज्योति गुप्ता, निशा भटनागर, मुकेश गुप्ता, दीपू मुंशी, प्रेमचंद्र अनुरागी, सुरेशगिरी गोस्वामी, अमर सिंह बाबा आदि मौजूद रहे। संसू जेई व लाइनमैन को हटाने को दिया ज्ञापन

राठ: औडेरा फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नलकूपों का संचालन न हो पाने से परेशान किसानों ने भाकियू के नेतृत्व में एसडीएम व एक्सईएन को ज्ञापन देकर जेई व लाइन मैन को हटाने की मांग की। औड़ेरा फीडर में 19 गांव आते हैं। जिसमें नलकूपों सहित आठ सौ से अधिक ग्रामीणों ने कनेक्शन ले रखे हैं। इसके बाद भी जेई अभिनय मिश्रा व लाइनमैन महेश व भानसिंह ने मिलीभगत कर कई अवैध कनेक्शन करा रखे हैं। इस मौके भाकियू जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह राजपूत, दिलीप, जयकुमार, राममिलन, इंद्रेश, रोहित, मनोज, सुरेन्द्र सहित अन्य किसान मौजूद रहे। संस

आवंटित हुई 1300 एमटी यूरिया केंद्रों में भेजी

हमीरपुर : जिला कृषि अधिकारी डा. सरस तिवारी ने बताया कि गुरुवार को जनपद में इफको यूरिया की एक रैक (मात्रा.1300 एमटी) का आंवटन प्राप्त हो गया है। जिसे शुक्रवार तक सहकारी समितियों, कृषक सेवा केंद्रो व एग्री जंक्शन विक्रय केंद्रों पर वितरण के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। वि.

चुनाव को लेकर एसडीएम ने की बैठक

सरीला : गुरुवार को तहसील सभागार में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एसडीएम खालिद ने समीक्षा बैठक की। एबीएसए को स्कूल में बनाए गए बूथों के भवन की कमियों को ठीक कराने को कहा। इस मौके पर सीओ अखिलेश राजन, बीडीओ रवि प्रताप चौधरी, सीडीपीओ योगेंद्र दुबे व थाना जलालपुर, चिकासी, जरिया थाना प्रभारी के साथ सभी विभागों के संबधित अधिकारी मौजूद रहे। संस

शराब के साथ युवक गिरफ्तार

सरीला : आबकारी निरीक्षक राजेंद्र पाठक ने गुरुवार को बियर की एक नंबर दुकान, पुरैनी गांव की देशी शराब की दुकान का निरीक्षण कर सेल्समैन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा मुस्करा के सिवनी डेरा में छापा मारकर 15 लीटर अवैध शराब सहित रामलाल निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। संस पुलिस ने युवती को किया बरामद

सरीला : जलालपुर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को बरामद का स्वजन के सुपुर्द किया है। बताया कि युवती मां की डाट से नाराज होकर पानीपत चली गई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ले जाने का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। गुरुवार को जलालपुर पुलिस ने युवती को ममना गांव से बरामद कर लिया। संस

घर में आग लगाने का आरोप

सरीला : जलालपुर के कुपरा निवासी रणधीर सिंह ने बताया कि गांव के ही संजय सिंह व उसकी पत्नी ने उसके घर मे आग लगा दी है। हल्का प्रभारी दारोगा जितेंद्र बहादुर ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन का विवाद है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। संस

chat bot
आपका साथी