आमने सामने भिड़ी बाइक, चार घायल

दो बाइकें आमने सामने भिड़ी चार घायल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:23 PM (IST)
आमने सामने भिड़ी बाइक, चार घायल
आमने सामने भिड़ी बाइक, चार घायल

संस, भरुआ सुमेरपुर : शनिवार को देर रात देवगांव मार्ग में रोटीराम इंटर कालेज के पास तेज रफ्तार दो बाइकें आमने-सामने टकरा गई। घटना में चार लोग घायल हो गए। एक बाइक सवार रंजीत को पीएचसी में भर्ती कराया गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरी बाइक में सवार तीन लोग बिना उपचार कराए ही चले गए।

लोगों ने की अतिक्रमण हटवाने की मांग

संस, भरुआ सुमेरपुर : इंगोहटा बस स्टाप में हाईवे में बने एक स्पीड ब्रेकर के एक ओर जहां कबाड़ फैलाकर कबाड़ियों ने अवैध कब्•ा कर रखा है। वहीं दूसरी तरफ बिल्डिग मैटेरियल का सामान पड़ा होने से वहां आए दिन दुर्घटनाएं टलती रहतीं हैं। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कभी बड़ा हादसा हो सकता है। कानपुर सागर हाईवे में इंगोहटा बस स्टाप तिराहा होने के कारण पीएनसी की ओर से एक बड़ा ब्रेकर बना दिया गया है। ब्रेकर के अगल बगल फुटपाथ में एक इंच जगह खाली नही है। एक तरफ़ एक कबाड़ वाले ने सड़क तक अपना कबाड़ फैला रखा है। उसी के सामने ईंटों का चट्टा लगा हुआ है तो रफ्तार से आने वाले दो पहिया वाहन ब्रेकर में एकदम ब्रेक लेकर सड़क से हटकर वाहन का संतुलन ठीक करने की सोचते हैं। लेकिन फुटपाथ खाली न होने पर विवश होकर ब्रेकर पार करते हैं तो गिरकर घायल हो जाते हैं। लोगों ने हाईवे की जमीन से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है। दहेज उत्पीड़न का वारंटी गिरफ्तार

मौदहा : पुलिस वारंटी और वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी क्रम में सिसोलर थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न सहित अन्य कई धाराओं के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपित विरंची लाल निवासी ग्राम भैंसमरी को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित 2004 में दर्ज मुकदमे में वांछित है और वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। संस

रहमानियां में हुआ दर्से कुरआन

संस, मौदहा : रविवार सुबह कस्बे के रहमानियां इंटर कालेज में दर्से कुरआन का आयोजन किया गया। जिसमें कुरआन के अध्ययन कर्ता एडवोकेट मुस्तकीम फारूकी ने सुरेह अल एराएफ (7) की आयात 195 से 205 तक का अपना हासिले मातला पेश किया। जिसमें अल्लाह फरमाते हैं कि ऐ मोहम्मद आप को लोग डराते हैं कि अगर तुम उन के झूठे खुदाओं को नकार दोगे तो ये खुदा तुम को जरूर नुकसान पहुंचाएंगे। तो आप खुला कह दो की तुम और तुम्हारे सारे खुदा मिलकर भी उस का कोई नुकसान नहीं कर सकते जिसका हामी और मददगार अल्लाह हो। संस

कुल्हाड़ी से हमला कर किया लहूलुहान

संस, मौदहा : कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुरवा निवासी मंगल पुत्र गुल्लू ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने अपने हिस्से की जमीन बेची थी। जिसका पैसा उसके भाई होरीलाल और भतीजा राजू मांग रहे थे। उसी बात को लेकर रविवार रात भी उन लोंगों ने गाली गलौज की। विरोध करने पर उसके भाई होरीलाल, भतीजा राजू और राजू की पत्नी ऋतु ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ मंगल का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद एनसीआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया कि एनसीआर दर्ज कर ली गई है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी