एंटीरोमियो टीम ने पकड़े तीन शोहदे, दी चेतावनी

एंटीरोमियों टीम ने चलाया चेकिग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 12:12 AM (IST)
एंटीरोमियो टीम ने पकड़े तीन शोहदे, दी चेतावनी
एंटीरोमियो टीम ने पकड़े तीन शोहदे, दी चेतावनी

जासं, हमीरपुर : जिले के सभी थानों में एंटीरोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड पर चेकिग की गई। इस दौरान बिना मास्क लगाए व बिना वजह घूमने वाले लड़कों की चेकिग की गयी। चेकिग के दौरान 25 व्यक्तियों से पूछताछ की। जिसमें तीन लड़कों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया। टीम ने प्रमुख स्थानों पर पहुंच कर बालिकाओं, महिलाओं से उनकी सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित एप्लिकेशन, एन्टी ह्यूमन ट्रैकिग यूनिट, मिशन शक्ति अभियान, यूपी 112, वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090, पुलिस सोशल मीडिया सेल के बारे में बताया गया। लोगों से मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। हाकी टीम की सफलता पर बांटी मिठाइयां

जासं, महोबा : ओलिपिक में 41 साल बाद भारतीय हाकी टीम की झोली में पदक आया। इससे जिले के युवा गदगद हैं और उन्होंने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

शहर का कीरतसागर प्रांगण इस खुशी और स्वर्णिम पल का साक्षी बना। यहां युवाओं शिक्षकों, समाजसेवियों आदि ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर मिठाई बांटी और जीत का जश्न मनाया। केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि यह हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र की धरती है और 41 साल बाद हाकी टीम को यह कांस्य पदक मिला। समाजसेवी तारा पाटकर ने कहा कि यह अहम मौका है और हाकी टीम ने देश का गौरव बढ़ाया है। उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस कर्मी हुए सम्मानित

जासं, महोबा : पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई अपराध समीक्षा बैठक के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीओ सिटी रामप्रवेश राय सहित अन्य पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसपी सुधा सिंह ने पीआरवी 1256 सदर कोतवाली को कम समय में इवेंट पर पहुंचा कर नवजात लावारिश शिशु को अस्पताल में भर्ती कराने पर टीम के हेड कांस्टेबल भारत सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को, पीआरवी 1249 थाना खन्ना की ओर से कम समय में इवेंट में पहुंचकर अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने पर टीम के हेड कांस्टेबल नवनीत, मो. इदरीश, कांस्टेबल मुलायम सिंह को प्रशस्ति पत्र दिए गए। वहीं आइजीआरएस का समय से निस्तारण करने के लिए थाना खन्ना व अजनर प्रभारी निरीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय को प्रशस्ति पत्र दिए गए। इसी तरह बेहतर काम करने पर सर्विलांस, स्वाट टीम प्रभारी एसआई राहुल परमार, उपनिरीक्षक राजबहादुर, कांस्टेबल अशुंल दुबे, कांस्टेबल सत्यम जादौन साइबर सेल, कांस्टेबल दीपक वर्मा सर्विलांस को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

chat bot
आपका साथी