आज से शुरू होंगी कालेजों की वार्षिक परीक्षाएं, सैनिटाइज हुए केंद्र

जागरण संवाददाता हमीरपुर शनिवार से जिलेभर के डिग्री कालेजों में बीए द्वितीय तृतीय वर्ष तथा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:10 PM (IST)
आज से शुरू होंगी कालेजों की वार्षिक परीक्षाएं, सैनिटाइज हुए केंद्र
आज से शुरू होंगी कालेजों की वार्षिक परीक्षाएं, सैनिटाइज हुए केंद्र

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : शनिवार से जिलेभर के डिग्री कालेजों में बीए द्वितीय, तृतीय वर्ष तथा एमए फाइनल वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। जिसके लिए कालेज प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलेभर के कुल 11 केंद्रों में कुल 7065 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें 3439 छात्राएं तथा 3626 छात्र शामिल हैं। वहीं कुछेछा डिग्री कालेज को नोडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षाओं में कोविड नियमों का पालन होगा और शारीरिक दूरी के साथ परीक्षार्थी बैठाए जाएंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के कक्षों में संक्रमण के चलते सैनिटाइजर का भी छिड़काव किया गया है।

महिला डिग्री कालेज की प्राचार्य व नोडल केंद्राध्यक्ष डा. वंदना ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र में महाविद्यालय की छात्राओं समेत चार अन्य परीक्षा केंद्र ओम हरिहर महाविद्यालय कुंडौरा, युग चेतना महाविद्यालय नजरपुर, मां गौरा देवी महाविद्यालय हमीरपुर के 1277 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नोडल केंद्र के अंतर्गत आठ कालेजों के 4500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं महिला डिग्री कालेज के प्राचार्य डा.राजकुमार ने बताया कि उनके कालेज में कुल 439 छात्राएं परीक्षा देंगी। जिसमें 120 छात्राएं एएम फाइनल वर्ष की हैं। शेष छात्राएं बीए प्रथम व द्वितीय वर्ष की हैं।

जिलेभर के केंद्रों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की केंद्रवार संख्या : जिलेभर में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सरस्वती विद्या पीठ महिला महाविद्यालय रागौल मौदहा में 518 परीक्षार्थी, स्व.सुंदरलाल शिवहरे डिग्री कालेज मकरांव में 999, आदर्श महाविद्यालय मौदहा में 107, स्व. श्री बाबूराम महाविद्यालय बिगहना मौदहा में 641, ओम हरिहर महाविद्यालय कुंडौरा में 661, कुछेछा डिग्री कालेज में 1277, महिला डिग्री कालेज में 439, रामरती नौबढ़ा बालिका डिग्री कालेज कुरारा में 401, श्री स्वामी नागा जी बालिका डिग्री कालेज भरुआ में 317, श्री रामकृष्ण पीजी डिग्री कालेज कुरारा में 1123 व युग चेतना महाविद्यालय सुमेरपुर में 582 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

chat bot
आपका साथी