अनिल गल्हिया ने अनंतराम बांदा को चटाई अखाड़े की धूल

संस राठ बुंदेलखंड मालवीय स्वामी ब्रह्मानंद के 127वें जन्म दिवस के पांच दिवसीय युवा महोत्सव में दंग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:59 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:59 PM (IST)
अनिल गल्हिया ने अनंतराम बांदा को चटाई अखाड़े की धूल
अनिल गल्हिया ने अनंतराम बांदा को चटाई अखाड़े की धूल

संस, राठ : बुंदेलखंड मालवीय स्वामी ब्रह्मानंद के 127वें जन्म दिवस के पांच दिवसीय युवा महोत्सव में दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. इंद्रपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डा. यूपी सिंह और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डा. एसएल पाल ने स्वामी ब्रह्मानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर माल्यार्पण किया।

इस दौरान पहली कुश्ती रामभवन बांदा और मुकेश हरियाणा के बीच हुई। जो बराबरी पर छूटी। इसके बाद राहुल राठ और अचल सिंह फतेहपुर के बीच हुई। जिसमे राहुल विजयी हुए। वहीं नितेश राठ ने सतीश को एक ही पल में अखाड़े की धूल चटा दी। बालकिशन मवई ने रजत पाल हरियाणा, अनिल गलिया ने अनंतराम बांदा ने दो मिनट में पटखनी देकर विजय हासिल की। इस दौरान दो दर्जन कुश्तियां हुई। संचालन पूर्व प्रवक्ता अरुण कुमार तिवारी ने किया। इस मौके पर डा.कैलाश विश्वकर्मा, डा. नीलम कुमार सिंह, डा. बलवंत सिंह, डा.नरेश कुमार सिंह, डा. वरुण कुमार सिंह, डा. दशरथ सिंह, डा. रमेशचंद्र मिश्रा, डा. शैलेंद्र कुमार, डा. जितेंद्र सिंह, डा.अतुल शुक्ला, डा. कमलेश राजपूत, डा. एसपी अग्रवाल, डा. राकेश बाबू शर्मा, डा. प्रशांत अग्रवाल, आरके मिश्रा, रामसिंह, धर्मेंद्र सिंह, गोविद सिंह, वीरेंद वर्मा, राजकुमार, कैलाशचंद्र, मोहन सिंह, राजेश चौरसिया, भूपेंद्र सिंह, नदराम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी