खेतों की लिखा पढ़ी से खफा महिला ने तहसील में किया हंगामा

जासं हमीरपुर मंगलवार सुबह सदर तहसील परिसर में एक बेवा महिला ने उस समय जमकर हंगामा कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:39 PM (IST)
खेतों की लिखा पढ़ी से खफा महिला ने तहसील में किया हंगामा
खेतों की लिखा पढ़ी से खफा महिला ने तहसील में किया हंगामा

जासं, हमीरपुर : मंगलवार सुबह सदर तहसील परिसर में एक बेवा महिला ने उस समय जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जब उसके हिस्से के खेत उसकी सास के द्वारा दूसरे के नाम करवाए जा रहे हैं। इसकी जानकारी जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा को हुई तो उन्होंने बेवा महिला को बुलवाकर उसकी समस्या सुनी और संबंधित लेखपाल को समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

कुरारा के खरौंज गांव निवासी बेवा महिला सुबरातन ने बताया कि उसके पति की बीते वर्षों मौत हो गई। उसके एक भी संतान नही है। उसकी सास पति के हिस्से की खेती भतीजों के नाम कर रही है। महिला का कहना है कि जो उसके पति के हिस्से के खेत हैं वह उसके नाम किए जाएं। ताकि उसका भरण पोषण हो सके। मंगलवार को बेवा महिला की सास व ननद तहसील में जब खेत नाम कराने पहुंची तो इसकी जानकारी बेवा महिला को भी हो गई। जिस पर उसने वहां पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया और अपना हक मांगने लगी। महिला का हंगामा सुनकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा ने उसे कार्यालय बुलवाया और खरौंज गांव के लेखपाल दीपक को बुलवाकर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। लेखपाल ने बताया कि महिला से शिकायत लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी