मांगें पूरी न होने पर आज से नहीं चलेगी एंबुलेंस

कर्मियों ने दी चेतावनी मांगे पूरी न होने पर आज से नही चलेंगी एंबुलेंसकर्मियों ने दी चेतावनी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:16 PM (IST)
मांगें पूरी न होने पर आज से नहीं चलेगी एंबुलेंस
मांगें पूरी न होने पर आज से नहीं चलेगी एंबुलेंस

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे एंबुलेंस कर्मचारियों का तीसरे दिन भी लगातार धरना प्रदर्शन जारी रहा। एंबुलेंस कर्मियों ने शासन व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो वह लोग सोमवार से एंबुलेंस सेवा का संचालन नही करेंगे। पूरे जिले में एंबुलेंस सेवा ठप रहेगी। बता दें कि जिले में चार एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस हैं। इसके अलावा 108 की 18 व 102 काल की 16 एंबुलेंस संचालित हैं। वहीं कुल 162 कर्मचारी कार्यरत हैं। जिसमें 86 इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) व 76 पायलट शामिल हैं।

एंबुलेंस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेश कुमार व उपाध्यक्ष सरताज आलम ने कहा कि बीते तीन दिनों से एंबुलेंस कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन सरकार उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो वह लोग सोमवार से पूरे जिले के एंबुलेंस सेवा ठप कर देंगे। कर्मियों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस पर कार्यरत कर्मचारियों को कंपनी बदलने पर कर्मचारियों को न बदला जाए। कोरोना महामारी के दौरान अग्रणी भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धाओं, कोरोना वारियर्स एंबुलेंस कर्मचारी को ठेकेदारी से मुक्त किया जाए। कोरोना काल में शहीद हुए आश्रितों के परिवार को जल्द बीमा राशि पचास लाख और सहायता राशि सरकार की तरफ से जारी हो। सभी एंबुलेंस कर्मचारियों को नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन नहीं किया जाता है तब तक मिनिमम वेज तथा चार घंटे की ओटी दिया जाए। प्रतिवर्ष महंगाई भत्ता दिया जाए। इस मौके पर संगठन के मु.शकील, महेंद्र प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार, राघवेंद्र सिंह, सत्येंद्र, अनूप सिंह, मनीष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी