नहीं मिली एंबुलेंस, हाथ ठेले में जन्मा बच्चा

संस राठ अपनी मांगों को लेकर सरकारी एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल का खामियाजा एक गर्भवती

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:46 PM (IST)
नहीं मिली एंबुलेंस, हाथ ठेले में जन्मा बच्चा
नहीं मिली एंबुलेंस, हाथ ठेले में जन्मा बच्चा

संस, राठ : अपनी मांगों को लेकर सरकारी एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल का खामियाजा एक गर्भवती को उठाना पड़ा। जब एंबुलेंस नहीं मिली तब परिजन प्रसूता को चार पहिया हाथ ठेले पर सरकारी अस्पताल लेकर आए। लेकिन रास्ते में ही प्रसूता ने बच्चे को जन्म दे दिया।

पिछले कुछ दिनों से सरकारी एंबुलेंस कर्मचारी अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। जिस कारण मरीजों को दिक्कत हो रही हैं। सरकार ने कुछ पायलट लगाए हैं लेकिन मरीजों को लाभ नहीं मिल रहा। कस्बे के मुगलपुरा मोहल्ला निवासी हरिकिशन केवट ने बताया कि वह परिवार संग ईट भठ्ठे पर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हैं। बताया कि गर्भवती पत्नी पूजा को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार सुबह सरकारी एम्बुलेंस को फोन किया। लेकिन एंबुलेंस मौके नहीं पहुंची। प्रसूता पूजा की प्रसव पीड़ा बढ़ती जा रही थी। वह दर्द से छटपटाने लगी। जब सरकारी एंबुलेंस एक घंटे तक नहीं पहुंची तो वह पड़ोसियों की मदद से चार पहिया हाथ ठेला पर प्रसूता पूजा को लेकर सरकारी अस्पताल ले जा रहा था। तभी रास्ते में पूजा का प्रसव हो गया। स्वजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे और महिला और नवजात को भर्ती कराया। इस बाबत सीएचसी प्रभारी डा. जेपी साहू ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी