अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने कराया कवि सम्मेलन

संस भरुआ सुमेरपुर कस्बे के एक लान में कवि सम्मेलन के माध्यम से अखिल भारतीय साहित्य परिषद स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 06:38 PM (IST)
अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने कराया कवि सम्मेलन
अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने कराया कवि सम्मेलन

संस, भरुआ सुमेरपुर : कस्बे के एक लान में कवि सम्मेलन के माध्यम से अखिल भारतीय साहित्य परिषद संस्था का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कवि कमल किशोर की पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि महेश पांडेय बजरंग, वरिष्ठ संयुक्त सचिव अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तर प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष पटेरिया महोबा, कामता प्रसाद विश्वकर्मा रिटायर्ड बीएसए, महेश गुप्ता नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल तथा सिद्धगोपाल प्रभाकर कानपुर मौजूद रहे। सिद्धगोपाल प्रभाकर कानपुर, नरायन प्रसाद तिवारी चित्रकूट, नरेंद्र कुमार पांडेय पूर्व प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय झलोखर व देवनरायन सोनी हमीरपुर को सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में धर्मात्मा प्रसाद गुप्ता, नरायन प्रसाद रसिक, राजीव निगम, गजेंद्र दीक्षित, हरिकिशन सेन, हरिराम गुप्ता, प्रेमपाल द्विवेदी, कमलकिशोर, कमलेश सिंह गौर, देवनरायन ,बद्री प्रसाद द्विवेदी, जय गोविद मिश्रा, संतोष पटेरिया, आरती सचान, पुष्पेंद्र कृष्ण गुप्ता, मोहम्मद सलीम, देवीदीन अविनाशी, लखन लाल जोशी आदि ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

chat bot
आपका साथी