प्रशासन ने हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस कर्मियों से जब्त की गाड़ियां

संस भरुआ सुमेरपुर बुधवार को शाम प्रशासन ने आंदोलनरत एंबुलेंस कर्मियों से गाड़ियों की चा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:23 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:23 PM (IST)
प्रशासन ने हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस कर्मियों से जब्त की गाड़ियां
प्रशासन ने हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस कर्मियों से जब्त की गाड़ियां

संस, भरुआ सुमेरपुर : बुधवार को शाम प्रशासन ने आंदोलनरत एंबुलेंस कर्मियों से गाड़ियों की चाबियां, फ्यूल कार्ड, सीयूजी मोबाइल आदि सामान कब्जे में ले लिया। अब आंदोलनरत कर्मियों ने लखनऊ कूच का ऐलान किया है। आंदोलनरत कर्मियों के संगठन के जिलाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि बुधवार को देर शाम अपर जिलाधिकारी बीपी श्रीवास्तव, सदर एसडीएम संजय कुमार, सीएमओ डा. आरके रावत ने तपोभूमि पहुंचकर आंदोलनरत कर्मियों से एंबुलेंस, चाबियां, फ्यूल कार्ड, सीयूजी मोबाइल आदि सामान जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद आंदोलनरत कर्मियों ने लखनऊ कूच करने का आह्वान किया। जिले में संचालित हुई नौ एंबुलेंस

तीन दिवस से पांच सूत्री मांगों को लेकर एंबुलेंस कर्मी आंदोलनरत हैं तथा जनपद की एंबुलेंस को लेकर कस्बे की गायत्री तपोभूमि में डेरा जमाए हुए हैं। मंगलवार रात 9:30 बजे एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव, एएसपी अनूप कुमार, सीएमओ डा. एके रावत ने आंदोलनरत कर्मियों से बातचीत करते हुए हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने के लिए समझाया। लेकिन बात नहीं बनी। वहीं बुधवार को जिले में नौ एंबुलेंस संचालित होकर मरीजों को लाने ले जाने का कार्य करती रही। उधर बुधवार को सदर विधायक युवराज सिंह ने तपोभूमि पहुंचकर आंदोलनरत कर्मियों की समस्याएं सुनीं और ज्ञापन लेकर उचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। उधर एंबुलेंस सेवा ठप होने से सबसे ज्यादा दिक्कतें गर्भवती महिलाओं के साथ वृद्ध जनों को हो रही हैं। इनको स्वजन निजी साधनों से अस्पतालों तक लाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष महेश कुमार के साथ जिले के सभी एम्बुलेंस कर्मी आंदोलन में जमे हुए हैं। मांगे पूर्ण होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी