ऋण वितरण में लापरवाही पर बैंक प्रबंधकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जासं महोबा विभागीय योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:51 PM (IST)
ऋण वितरण में लापरवाही पर बैंक  प्रबंधकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
ऋण वितरण में लापरवाही पर बैंक प्रबंधकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जासं, महोबा: विभागीय योजनाओं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना की समीक्षा हुई। इस दौरान सीडीओ हरिचरन सिंह ने लक्ष्यों के अनुरूप स्वीकृतियां किए जाने के बावजूद ऋण वितरण में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई। उन्होंने लापरवाह बैंक प्रबंधकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश जिला उद्योग आयुक्त को दिए।

समीक्षा करते हुए सीडीओ ने डीएम के हस्ताक्षर से उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराने तथा लाभार्थियों की औपचारिकता पूरी कराने के पश्चात उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किए जाने पर बैंक प्रबंधकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश आयुक्त जिला उद्योग विमल द्विवेदी को दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक में क्रशर उद्यमियों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। क्रशर यूनियन संरक्षक रामकिशोर सिंह ने बताया कि जनपद में ग्रिट लेने आने वाले ट्रकों को पकड़े जाने पर प्रशासन द्वारा खनिज विभाग, परिवहन विभाग तथा वाणिज्य कर विभाग द्वारा सामूहिक कार्रवाई कर उनसे एक से डेढ़ लाख तक का जुर्माना वसूला जा रहा है। जबकि ट्रक चालक द्वारा किसी एक विभाग के ही नियमों का उल्लंघन किया गया होता है। ऐसे में जनपद के खनन एवं क्रशर उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ट्रक महोबा क्रशर मंडी में आना बंद करते जा रहे हैं। सीडीओ ने उद्योग आयुक्त को उक्त समस्या के निस्तारण के लिए तीनों विभागों के उद्यमियों के साथ अलग से बैठक बुलाने का निर्देश दिया। बैठक का संचालन उद्योग आयुक्त ने किया। अपर जिलाधिकारी आरएस वर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड घनश्याम,अधिशासी अभियंता बिजली विभाग भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी