छह केंद्रों में 928 स्वास्थ्य कर्मियों को आज लगेगा टीका

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिले में 22 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में छह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:10 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:10 PM (IST)
छह केंद्रों में 928 स्वास्थ्य कर्मियों को आज लगेगा टीका
छह केंद्रों में 928 स्वास्थ्य कर्मियों को आज लगेगा टीका

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में 22 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में छह स्वास्थ्य केंद्रों में 928 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सारी तैयारियां कर ली हैं। शुक्रवार को जिले में 928 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का छह स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण होगा। सीएमओ डॉ. आरके सचान ने बताया कि कुरारा सीएचसी में 210, छानी में 102, मौदहा में 202, मुस्करा में 200, जिला महिला एवं पुरुष अस्पताल में 214 चिह्नित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगाई जाएगी। इन सभी को कोविन एप के माध्यम से टीका लगने की सूचना भेजी जा चुकी है। तैयारी पूरी की जा चुकी है। सभी केंद्रों में वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण होगा। बोले-स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन लेने से नहीं हुई कोई परेशानी

कोरोना वैक्सीन का 16 जनवरी को टीका लगवाने वाले महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप ने बताया कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका किसी किस्म का कोई साइडइफेक्ट नहीं है। लेकिन टीका लगने के बाद सब कुछ दूर हो गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी योगेंद्रनाथ ने टीका लगने के पांचवें दिन भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। इसी तरह मलेरिया विभाग के 57 वर्षीय फील्ड वर्कर रशीद खान भी टीकाकरण से किसी किस्म की कोई दिक्कत महसूस नहीं कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी