यातायात नियम तोड़ने पर 67 वाहनों के काटे चालान

जासं हमीरपुर कोविड-19 से बचाव और जन जागरूकता अभियान के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 07:21 PM (IST)
यातायात नियम तोड़ने पर 67 वाहनों के काटे चालान
यातायात नियम तोड़ने पर 67 वाहनों के काटे चालान

जासं, हमीरपुर : कोविड-19 से बचाव और जन जागरूकता अभियान के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के क्रम में परिवहन विभाग की ओर से अभियान चलाया गया। इसमें बिना सीटबेल्ट के कार चलाने वाले 43 और बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले 24 लोगों के वाहनों के चालान किए गए हैं।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन भगवान प्रसाद एवं यात्री मालकर अधिकारी प्रवर्तन अर्जुन कुमार श्रीवास्तव ने सीटबेल्ट न लगाने पर 43 व हेलमेट न पहनने पर 24 के चालान किए हैं। वहीं, कार्यालय में आए हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंधित सावधानी के पंपलेट एवं यातायात चिंह के पंपलेट का वितरित किया गया। कार्यालय के संभागीय निरीक्षक द्वारा कार्यालय में आए हुए लोगों को तकनीकी जानकारी देते हुए सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने के बारे में प्रशिक्षित किया गया। अभियान में कार्यालय के कर्मचारी रवि सिंह, रोहित कुमार, राजेंद्र सोनकिया तथा प्रवर्तन सिपाहियों द्वारा सहयोग किया गया।

chat bot
आपका साथी