कोरोना से 56 लोगों ने जीती जंग, छह नए संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता हमीरपुर करीब डेढ़ माह बाद कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या दहाई के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:42 PM (IST)
कोरोना से 56 लोगों ने जीती जंग, छह नए संक्रमित मिले
कोरोना से 56 लोगों ने जीती जंग, छह नए संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : करीब डेढ़ माह बाद कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या दहाई के अंक के नीचे आई है। मंगलवार को जनपद में सिर्फ छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 56 मरीजों ने कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापसी की।

सीएमओ डॉ. आरके सचान ने बताया कि लंबे समय के बाद कोरोना केस दहाई के अंक के नीचे पहुंचे हैं जो कि राहत की बात है। लेकिन लोगों का टीकाकरण के प्रति रुझान घटा है। जो कि चिता का विषय है। जिले में आधा दर्जन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सोमवार को भी किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई है। जिले में 167 केस एक्टिव हैं। वहीं मंगलवार को जनपद में महज 380 लोगों ने कोरोना टीका लगवाया। कुछ केंद्रों में तो सुबह से शाम तक टीमें लोगों के आने की प्रतीक्षा करती रही। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रामअवतार ने बताया कि कुरारा सीएचसी के तीन केंद्रों में सिर्फ 10 लोग ही वैक्सीन लगवाने आए। सुमेरपुर पीएचसी के तीन केंद्रों में 30 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। मौदहा सीएचसी के तीन केंद्रों में 60 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। सीएचसी मुस्करा के तीन केंद्रों में 40 लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। सीएचसी नौरंगा के तीन केंद्रों में सीएचसी नौरंगा, पाराखेड़ा और नौरंगा में एक भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने नहीं आया। सीएचसी सरीला के तीन केंद्रों सरीला, भैंसाय, ममना का भी यही हाल रहा। गोहांड पीएचसी के दो केंद्रों सौ लोगों ने वैक्सीन लगाई। रहंक पीएचसी में सर्वाधिक 90 लोगों ने टीका लगवाया। अर्बन पीएचसी राठ में 10, जिला महिला व पुरुष अस्पताल में 10-10, राठ सीएचसी में 110 लोगों सहित कुल 380 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसमें 252 को पहला और 128 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया।

समस्या व समाधान के लिए यहां करें फोन

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या, सुझाव या शिकायत के लिए एकीकृत कोविड कमांड सेंटर के फोन नंबर 05282-222330, 225491, 224542, 224543, 221026, 221028, 221030, 221031, 221033, 221035, 221036, 221021, 221022, 221024, 221025 पर संपर्क किया जा सकता है समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी